नई दिल्ली। मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी याहू अपने कारोबार को ढर्रे पर लाने के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है। इसके तहत Yahoo 15 फीसदी (करीब 2600) कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। अंग्रेजी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार Yahoo जल्द ही अपने कॉस्ट कटिंग प्रोग्राम को शुरू करने जा रही है। इसके तहत वह जॉब कट के साथ ही अपने कई बिजनेस ऑपरेशंस को भी बंद कर सकती है। हालांकि कौन सी यूनिट बंद होगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
चौथी तिमाही के आंकड़े तय करेंगे रुख
अखबार के मुताबिक इस बदलाव की घोषणा Yahoo की चौथी तिमाही के रिजल्ट आने के बाद की जाएगी। याहू की प्रवक्ता रेबेका न्यूफेल्ड ने कहा, ‘‘इस महीने के आखिर में कंपनी की चौथी तिमाही के जारी होने वाले आंकड़े से पहले हम अपनी सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा देंगे।’’ याहू के मुताबिक दिसंबर 2014 में कंपनी के पास 12,500 फुल टाइम कर्मचारी थे, जबकि जून 2015 में इनकी संख्या घटकर 11,000 रह गई थी।
Download@40X: 4G से 40 गुना ज्यादा तेज मिलेगा इंटरनेट, गूगल ने शुरू की 5G ड्रोन की टेस्टिंग
लगातार गिरते शेयर से बढ़ा संकट
ऐसा माना जा रहा है कि याहू के निवेशक स्टारबोर्ड वैल्यू एलपी द्वारा लिखे गये पत्र के बाद कंपनी पर छंटनी का दबाव बना है। उसने याहू को धमकी दी है कि अगर कंपनी के शेयर इसी तरह गिरते रहे तो वह बोर्ड में बदलाव करने की पहल करेगा। हालांकि, याहू ने नवंबर में अपने कोर बिजनेस के पुनर्गठन के लिए प्रबंधन सलाह देने वाली कंपनी मैकेंजी को नियुक्त किया था। उल्लेखनीय है कि साटरबोर्ड की याहू में ०.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह वर्ष 2014 से व्यापक बदलाव के लिए याहू पर दबाव बना रहा है।