नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा के उप ब्रांड Xolo की योजना सस्ते 4जी हैंडसेट बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने की है। माना जा रहा है कि कंपनी ने यह कदम हाल में रिलायंस जियो के पेश होने के बाद 4G हैंडसेट की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर उठाया है। Xolo की योजना इसी वित्त वर्ष में पहने जाने योग्य (वियरेबल) उपकरणों के बाजार में प्रवेश करने की भी है।
कंपनी के कारोबार प्रमुख सुनील रैना ने कहा, इस सितंबर से हम एक महीने में एक मॉडल पेश करेंगे। हमारे सभी उत्पाद 4G समर्थित होंगे। नए फोन की कीमत 4,500 रुपए से 10,000 रुपए के बीच होगी। उन्होंने कहा कि हम बाजार में केवल कीमतों के आधार पर नहीं बल्कि ग्राहकों के अनुभव के आधार पर भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।
तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
रिलायंस ने एक सितंबर को घोषणा की कि 10 प्लानों में 149 रुपए प्रतिमाह का भी प्लान शामिल है। इसमें देशभर में मुफ्त वॉयस कॉल, मुफ्त रोमिंग के साथ ही 100 एसएमएस एवं 300 मेगाबाइट डेटा की सुविधा मिलेगी। इसी तरह 4,999 के प्लान में 75 जीबी 4जी डेटा के साथ ही रात के समय में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 499, 999, 1,499, 2,499, 3,999 रुपए के भी कई प्लान हैं। एसएमएस की सुविधा 149 रुपए वाले प्लान को छोड़कर सभी में अनलिमिटेड रहेगी। सस्ते 4G से कंपनियों को स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ने की उम्मीद। इसी का उठाने के लिए जोलो 4G हैंडसेट बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है।