Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बेच दिए 1 लाख फोन और गैजेट्स

Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बेच दिए 1 लाख फोन और गैजेट्स

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी श्याओमि (Xiaomi) ने भारत में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया। महज 24 घंटे में श्याओमि ने 1 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन और गैजेट्स बेच दिए।

Surbhi Jain
Published on: April 08, 2016 14:01 IST
Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बेच दिए 1 लाख फोन और गैजेट्स- India TV Paisa
Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बेच दिए 1 लाख फोन और गैजेट्स

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी श्याओमि (Xiaomi) ने भारत में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया। महज 24 घंटे में श्याओमि ने 1 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन और गैजेट्स बेच दिए। यह जुलाई में कंपनी की लॉन्चिंग के बाद से अब तक का सबसे बड़ा नंबर है। यह जानकारी गुरूवार को श्याओमि टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दी जो चीन की सबसे बड़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी श्याओमि की भारतीय शाखा है।

श्याओमि की इंडिया यूनिट के हेड मनु जैन ने कहा बुधवार को कंपनी ने जो 100,000 उत्पादों की बिक्री की उनमें से एक तिहाई सिर्फ मोबाइल फोन थे। कंपनी ने एमआई फेस्टिवल के दौरान पूरी दुनिया में कुल 28.9 करोड़ रुपए की बिक्री की। एमआई फेस्टिवल के अंतर्गत कंपनी ग्राहकों को 7 दिनों तक अच्छे डिस्काउंट ऑफर कर रही थी। इस सेल के दौरान कंपनी ने करीब 4.6 करोड़ यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया। जबकि भारत में एक दिन में कंपनी के प्लेटफॉर्म पर कुल 12 लाख लोगों ने लॉगिन किया।

तस्वीरों में देखिए श्याओमि एमआई 5

Xiaomi Mi 5

mi-5 IndiaTV Paisa

mi-five-2  Xiaomi Mi 5

mi-five-1  Xiaomi Mi 5

mi-five-4  Xiaomi Mi 5

mi-five-5  Xiaomi Mi 5

भारत में कुल कितने रुपए की बिक्री की गई यह साफ नहीं किया गया, लेकिन कंपनी का कहना है यह बिक्री इसकी लॉन्चिंग के बाद से अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है। दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी की ओर से कुल 15 लाख डिवाइस बेचे गए।

बीते हफ्ते कंपनी की ओर से हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट में कुल 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया। यह श्याओमि की ओर से भारत में किया गया पहला निवेश है।

यह भी पढ़ें- Blackberry ने घटाईं एंड्रॉयड फोन प्रिव की कीमत

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत में मौजूद Mi के 6 दमदार स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement