Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Xiaomi Mi 5 भारत में आज हुआ लॉन्च, जानिए किस-किस फोन से होगी इसकी टक्कर

Xiaomi Mi 5 भारत में आज हुआ लॉन्च, जानिए किस-किस फोन से होगी इसकी टक्कर

Xiaomi गुरुवार को दुनिया के सबसे तेज स्‍मार्टफोन Mi 5 को भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। एमआई 5 को नई दिल्ली में एक इवेंट में दोपहर 2.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Dharmender Chaudhary
Published on: March 31, 2016 7:46 IST
Xiaomi Mi 5 की भारत में लॉन्चिंग आज, दुनिया के सबसे तेज स्‍मार्टफोन को टक्‍कर देंगे ये 5 फोन- India TV Paisa
Xiaomi Mi 5 की भारत में लॉन्चिंग आज, दुनिया के सबसे तेज स्‍मार्टफोन को टक्‍कर देंगे ये 5 फोन

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी श्‍याओमी (Xiaomi) गुरुवार को दुनिया के सबसे तेज स्‍मार्टफोन एमआई 5 (Xiaomi Mi 5) को भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। एमआई 5 को नई दिल्ली में एक इवेंट में गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन को पहली बार फरवरी में बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस के दौरान पेश किया था। चीन में इस फोन की बिक्री इसी महीने शुरू हुई है। जहां पहली ही सेल में कंपनी ने 40 लाख मोबाइल बेच दिए थे। ऐसे में आप इस फोन के दमखम का अंदाजा पहले ही लगा चुके हैं। लेकिन भारतीय बाजार में कई ऐसे फोन भी हैं, जिनके लिए श्‍याओमी खतरा बन सकता है। इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम अपनी इस रिपोर्ट में इन्‍हीं फोन्‍स के बारे में बताने जा रही है, जिन्‍हें एमआई5 कड़ी टक्‍कर देगा।

तस्वीरों में देखिए Xiaomi mi 5 की किन से होगी टक्कर

Mi5 Competition

Mi-5IndiaTV Paisa

iphoneIndiaTV Paisa

s6IndiaTV Paisa

moto (1)IndiaTV Paisa

one-plusIndiaTV Paisa

nexusIndiaTV Paisa

पहले जानते हैं एमआई5 की खासियतें

श्‍याओमी के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका प्रोसेसर है। श्‍याओमी ने इसे स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। कंपनी के मुता‍‍बिक यह सबसे तेज प्रोसेसर है। इसका डिजाइन श्याओमी के ही एमआई नोट की तर्ज पर ही है लेकिन इसके पिछले हिस्से किनारे पहले से ज्यादा कर्व्ड हैं। यह श्याओमि का पहला फोन है जिसमें फिजिकल होम बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है। दो नैनो डु्अल सिम सपोर्ट के साथ इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डेनसिटी 428पीपीआई है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल है। कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अगर श्याओमि एमआई 5 की शुरुआती कीमत 25,000 रुपए होती है तो इसका मुकाबला आईफोन 6, सैमसंग गैलेक्सी एस6 एंड एस6 एज, मोटो एक्स स्टाइल, वन प्लस 2, नेक्सस 5एक्स से होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस6

सैमसंग ने गैलेक्सी एस6 को भारतीय बाजार में अप्रैल 2015 को लॉन्‍च किया था। गैलेक्सी एस 6 तीन वेरिएंट 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के साथ आता है। 32 जीबी वैरिएंट कई ई-कॉमर्स साईट पर 33,900 रुपए में उपलब्ध है। एस 6 में 5.1 इंच की क्वाड एचडी सुपर एमोलेड स्‍क्रीन, दुनिया का पहला 14 नैनोमीटर मोबाइल प्रोसेसर, 16 मेगापिक्‍सल(रियर) व पांच मेगापिक्‍सल(फ्रंट) कैमरा है। जहां तक बैटरी का सवाल है तो एस 6 में 2550 एमएएच की बैटरी है।

मोटो एक्स स्टाइल

मोटोरोला ने यह फोन अक्‍टूबर 2015 में उतारा था। मोटो एक्स स्टाइल 32 जीबी वेरिएंट को 28,999 रुपए में उपलब्ध है। मोटो एक्स स्टाइल में 5.7 इंच का क्यूएचडी स्क्रीन रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम के 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 808 हेक्सा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद है। इसमें 21 मेगापिक्सल फ्लैश सहित रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 3000 एमएएच की बैटरी है।

आईफोन 6

इसे लॉन्च हुए एक साल हो गया है, लेकिन कीमत के हिसाब से अब भी काफी बेहतर च्वॉइस है। जो लोग 30,000 या उससे ज्यादा भी खर्च कर सकते हैं वे प्राइस कट के बाद आईफोन 6 के बारे में भी सोच सकते हैं। इसका 16जीबी वर्जन 34,999 रुपए में उपलब्ध है। इसमें ए8 चिप और 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। फोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। ये 1जीबी रैम पर काम करता है।

वन प्लस2

अगला फोन वन प्लस2 है। इसके 16जीबी वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है जबकि 64 जीबी वर्जन की कीमत 22,999 रुपए है। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। ये फोन 1.56 GHz कॉरटेक्स प्रोसेसर पर काम करता है साथ ही इसके 16 जीबी में 3जीबी रैम है और 64 जीबी में 4जीबी रैम है। वन प्लस2 में 13 मेगापिक्सल फ्लैश सहित रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

एलजी नेक्सस 5एक्स

एलजी नेक्सस 5एक्स के 16 जीबी वर्जन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपए है। इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर है। इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल फ्लैश सहित रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2 जीबी रैम है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्‍च किया रेडमी का एडवांस वर्जन रेडमी 3 प्रो

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement