Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. X Factor: श्‍याओमी ने लॉन्‍च किया रेडमी-3, जानिए कैमरे और दमदार बैटरी के अलावा क्‍या है इस स्‍मार्टफोन में खास

X Factor: श्‍याओमी ने लॉन्‍च किया रेडमी-3, जानिए कैमरे और दमदार बैटरी के अलावा क्‍या है इस स्‍मार्टफोन में खास

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी श्‍याओमी ने अपने रेडमी सीरीज़ का बजट स्मार्टफोन रेडमी 3 को चाइनीज मार्केट में लॉन्‍च कर दिया। यहां इसकी कीमत 699 CNY रखी गई है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: January 12, 2016 17:22 IST
X Factor: श्‍याओमी ने लॉन्‍च किया रेडमी-3, जानिए कैमरे और दमदार बैटरी के अलावा क्‍या है इस स्‍मार्टफोन में खास- India TV Paisa
X Factor: श्‍याओमी ने लॉन्‍च किया रेडमी-3, जानिए कैमरे और दमदार बैटरी के अलावा क्‍या है इस स्‍मार्टफोन में खास

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी श्‍याओमी ने अपने रेडमी सीरीज़ का बजट स्मार्टफोन रेडमी 3 को चाइनीज मार्केट में लॉन्‍च कर दिया। यहां इसकी कीमत 699 CNY (लगभग 7000 रूपए) रखी गई है। कीमत की तुलना में इस हैंडसेट में जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इसें भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। श्‍याओमी रेडमी 3 स्मार्टफोन 4100 एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है। इस मामले में यह अपने सेगमेंट में बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स जैसे- मैजू एम3 नोट और लेनोवो के वाइब के4 नोट और के3नोट को कड़ी टक्कर देने वाला है।

तस्‍वीरों में देखिए रेडमी की खासियतें

Redmi 3

indiatvpaisaredmi3 (3)  IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi3 (4)  IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi3 (1)  IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi3 (5)  IndiaTV Paisa

5-इंच एचडी डिस्प्ले

श्‍याओमी ने रेडमी 2 और रेडमी 2 प्राइम को काफी अपग्रेड करके रेडमी 3 वर्ज़न बनाया है। सबसे पहले तो डिस्प्ले की ही बात करें तो पुराने वर्ज़न में जहां 4.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन थी, वहीं रेडमी 3 में पांच इंच की हाई डेफीनेशन टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 720×1280 पिक्सल रेज़ोल्यूशन ग्राफिक्स औऱ इमेजिज़ का बेहतरीन आउटपुट देता है।

13-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

चीन के दूरसंचार विभाग की सर्टिफिकेशन विभाग (टेना) ने रेडमी 3 की जो स्पेसिफिकेशन पास की हैं, उनके अनुसार इस बजट फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा औऱ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा होगा। श्‍याओमी के सभी फोन में लगा कैमरा अपनी बेहतरीन क्‍वालिटी के लिए जाना जाता है। इस फोन को खरीदकर आप अपने फोटोग्राफी के शौक को भी कुछ हद तक पूरा कर पाएंगे।

2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज

रैम और इंटरनल स्टोरेज के मामले में रेडमी 2 प्राइम और रेडमी 3 में कोई अंतर नहीं है। रेडमी 3 में रैम 2 जीबी ही है और इंटरनल स्टोरेज भी 16 जीबी ही है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑक्टाकोर प्रोसेसर

रेडमी 3 में ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, जो 1.5 गीगाहर्टज़ प्रोसिसंग पॉवर देता है, जिससे इस फोन पर मल्टीटास्किंग बहुत सहजता से की जा सकती है।

अपग्रेडेड एंड्राइड सॉफ्टवेयर

रेडमी 3 में ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप है, जिससे इस फोन में कई नए फीचर भी आ गए हैं और यह फोन के प्रोसेसर की ताकत को बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर पाता है। फोन काफी हल्का है औऱ इसका वज़न सिर्फ 143 ग्राम है और बताया जा रहा है कि फिलहाल यह सिर्फ सिल्वर कलर में उपलब्ध है। लीक हुई तस्वीरों में फोन मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन को स्पोर्ट करता दिखता है। बैक पैनल पर मी का लोगो लगा है। चीन में इस फोन की कीमत 599 से 699 युआन के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement