Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सैमसंग ने लॉन्‍च किया बाइकर्स के लिए पहला स्‍मार्टफोन J3

सैमसंग ने लॉन्‍च किया बाइकर्स के लिए पहला स्‍मार्टफोन J3

दुनिया की दो बड़ी मोबाइल कंपनियां सैमसंग और श्‍याओमी के लिए आज का दिन काफी अहम है। दोनों कंपनियां आज भारत में अपने स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर रही हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : March 31, 2016 14:38 IST
सैमसंग ने लॉन्‍च किया बाइकर्स के लिए पहला स्‍मार्टफोन J3(6), कीमत 8990 रुपए
सैमसंग ने लॉन्‍च किया बाइकर्स के लिए पहला स्‍मार्टफोन J3(6), कीमत 8990 रुपए

नई दिल्‍ली। दुनिया की बड़ी स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने आज अपना नया 4जी स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी J3(6) लॉन्‍च कर दिया है। इस फोन की कीमत 8990 रुपए रखी गई है। यह बाइकर्स के लिए खासतौर पर तैयार किया गया पहला फोन है। इस फोन में  एक ऑटोमैटिक आंसरिंग  सिस्‍टम होगा, जिसकी मदद से कॉलर को पता चल जाएगा कि राइडर अभी बाइक पर है और फोन नहीं उठा सकता। यदि बेहद जरूरी होगा तभी बाइक चलाने वाले व्‍यक्ति पर कॉल पहुंचेगा। इस  फोन को सैमसंग की आरएंडडी टीम ने खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया है। यह फोन एक्‍सक्‍लूसिव रूप से ईकॉमर्स साइट स्‍नैपडील पर उपलब्‍ध होगा।

बाइकर्स के लिए खास है फोन

सैमसंग ने इस फोन का खासतौर पर बाइकर्स के लिए लॉन्‍च किया गया है। बाइकिंग के लिए  J3(6) में खासतौर पर एस मोड दिया गया है। इसके साथ ही बाइकर्स की सुरक्षा के लिए फोन में मोशन लॉक सिस्‍टम दिया गया है। जिसके साथ आप बाइक चलाते वक्‍त फोन नहीं उठा सकेंगे। इस फोन में कंपनी ने 5 इंच की सुपर एमोलेड स्‍क्रीन दी है। एलटीई तकनीक पर चलने वाला यह 4जी फोन है। मल्‍टीटास्किंग के लिए इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्स का क्‍वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1.5 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का सैल्‍फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की बिक्री आज से ही ईकॉमर्स वेबसाइट स्‍नैपडील पर शुरू कर दी गई है।

ये हैं फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

चीन में इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी जे3 (6) के नाम से पिछले साल नवंबर में लिस्ट किया गया था। हालांकि, भारत में लॉन्च किए गए मॉडल के कुछ स्पेसिफिकेशन चीन वाले मॉडल से अलग हैं। गैलेक्सी जे3 (6) में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले गैलेक्सी जे3 (6) स्मार्टफोन टचविज़ यूआई के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 142.3x71x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम। 4जी के अलावा इस डिवाइस में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। हैंडसेट 2600 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement