Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोबाइल कंपनियों में सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने की होड़, एप्पल के बाद श्याओमी ने भी किया आवेदन

मोबाइल कंपनियों में सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने की होड़, एप्पल के बाद श्याओमी ने भी किया आवेदन

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने देश में सिंगल ब्रांड रिटेल स्टोर खोलने के लिए नए सिरे से आवेदन किया है, क्योंकि पूर्व के प्रस्ताव में कुछ खामियां रह गई थीं।

Dharmender Chaudhary
Published : March 13, 2016 15:50 IST
मोबाइल कंपनियों में सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने की होड़, एप्पल के बाद श्याओमी ने भी किया आवेदन
मोबाइल कंपनियों में सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने की होड़, एप्पल के बाद श्याओमी ने भी किया आवेदन

नई दिल्ली। आईफोन और आईपैड बनाने वाली कंपनी एप्पल ने देश में सिंगल ब्रांड रिटेल स्टोर खोलने के लिए नए सिरे से आवेदन किया है, क्योंकि पूर्व के प्रस्ताव में कुछ खामियां रह गई थीं। एक अधिकारी ने कहा कि औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग (डीआईपीपी) इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है। चीन की स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने भी आवेदन किया है।

एप्पल खुद ऑनलाइन बेचेगी अपना प्रोडक्ट

इस साल जनवरी में एप्पल ने भी सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने और अपने प्रोडक्ट की बिक्री ऑनलाइन करने के लिए आवेदन किया था। लेकिन इसमें कुछ कमी रह गई थी। डीआईपीपी ने अमेरिका की टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी से कुछ और जानकारी मांगी थी। सूत्रों ने कहा कि सरकार क्यूपरटिनो की इस कंपनी को स्थानीय स्तर पर 30 फीसदी की खरीद के नियम से छूट दे सकती है, क्योंकि यह अत्याधुनिक प्रोडक्ट बनाती है। सरकार ने पिछले साल सिंगल ब्रांड रिटेल सेक्टर के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियम में ढील दी थी।

आईफोन 6s की देखें तस्वीरें

iPhone 6s

iphone_leak_chassisIndiaTV Paisa

apple-iphone6s-apple-iphoneIndiaTV Paisa

iphone-6s-13  IndiaTV Paisa

bgr-iphone-6s-3  IndiaTV Paisa

P1020545  IndiaTV Paisa

iphone-6s-plus-review-concl  IndiaTV Paisa

9qHMnwUR  IndiaTV Paisa

सरकार दे सकती है नियमों में ढील

सरकार ने कहा है कि वह ऐसी इकाइयों के लिए सोर्सिंग के नियमों में ढील दे सकती है जो सिंगल ब्रांड रिटेल सेक्टर में उतरना चाहती हैं और उनके पास अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी है और उनके लिए स्थानीय स्तर पर खरीद करना संभव नहीं है। वहीं चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी श्याओमी ने भी भारत में सिंगल रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी में है। इसके लिए आवेदन किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement