Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्‍यौहारी सीजन से पहले घटी महंगाई, सब्जियों के दाम घटने से सितंबर में थोक मुद्रास्फीति घटकर 3.57 प्रतिशत

त्‍यौहारी सीजन से पहले घटी महंगाई, सब्जियों के दाम घटने से सितंबर में थोक मुद्रास्फीति घटकर 3.57 प्रतिशत

सब्जियों के साथ अन्य खाद्य वस्तुओं के दामों में कमी से सितंबर माह में थोक मुद्रास्फीति घटकर 3.57 प्रतिशत पर आ गई है। अगस्त में यह 3.74 प्रतिशत पर थी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: October 14, 2016 16:49 IST
त्‍यौहारी सीजन से पहले घटी महंगाई, सब्जियों के दाम घटने से सितंबर में थोक मुद्रास्फीति घटकर 3.57 प्रतिशत- India TV Paisa
त्‍यौहारी सीजन से पहले घटी महंगाई, सब्जियों के दाम घटने से सितंबर में थोक मुद्रास्फीति घटकर 3.57 प्रतिशत

नई दिल्ली। सब्जियों के साथ अन्य खाद्य वस्तुओं के दामों में कमी से सितंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 3.57 प्रतिशत पर आ गई है। अगस्त में यह 3.74 प्रतिशत पर थी। सितंबर, 2015 में थोक मुद्रास्फीति शून्य से 4.59 प्रतिशत नीचे थी।  खाद्य वस्तुओं के दामों में कमी से थोक मुद्रास्फीति नीचे आई है।

  • माह के दौरान सब्जियों की मुद्रास्फीति शून्य से 10.91 प्रतिशत नीचे थी।
  • जुलाई में इस वर्ग में मुद्रास्फीति 28.45 प्रतिशत के उच्चस्तर पर थी।
  • समीक्षाधीन अवधि में प्याज की मुद्रास्फीति भी शून्य से 70.52 प्रतिशत नीचे थी।
  • वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में दालों की मुद्रास्फीति 23.99 प्रतिशत के उच्चस्तर पर थी।
  • समीक्षाधीन अवधि में आलू पर सबसे अधिक मुद्रास्फीतिक दबाव देखा गया। इसकी महंगाई दर 73.31 प्रतिशत पर थी।

Online Shopping के लिए है ये खास क्रेडिट कार्ड, फ्री मिलेगा 6,000 का वाउचर और सबसे सस्‍ते की गारंटी

  • इसी तरह माह के दौरान फलों के दाम 14.10 प्रतिशत बढ़े।
  • कुल मिलाकर खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति में सितंबर में अच्छी गिरावट देखी गई।
  • माह के दौरान यह घटकर 5.75 प्रतिशत पर आ गई। अगस्त में यह 8.23 प्रतिशत पर थी।
  • थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर, 2014 से मार्च, 2016 तक नकारात्मक दायरे में थी।
  • अगस्त तक इसमें लगातार छह महीने वृद्धि हुई।
  • सितंबर में मुद्रास्फीति नीचे आई। विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 2.48 प्रतिशत हो गई, जो अगस्त में 2.42 प्रतिशत पर थी।
  • इसी तरह चीनी की मुद्रास्फीति 32.92 प्रतिशत तथा पेट्रोल की 1.25 प्रतिशत रही।
  • सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.31 प्रतिशत पर आ गई है, जो इसका 13 महीने का निचला स्तर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement