नई दिल्ली। थोक मूल्य आधारित (WPI) महंगाई दर के मोर्चे पर राहत की खबर है। जनवरी में सब्जियों की कीमतें बढ़ी रहने के बावजूद थोक महंगाई दर घटकर 6 महीने के सबसे कम स्तर 2.84 फीसदी पर आ गई है। आपको बता दें कि दिसंबर में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 3.58 फीसदी थी जबकि जनवरी 2017 में यह 4.26 फीसदी रही थी। इससे पहले थोक महंगाई दर जुलाई 2017 में सबसे कम 1.88 फीसदी थी।
गुरुवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घट कर 3 फीसदी रही जो दिसंबर 2017 में 4.72 फीसदी थी।
सब्जियों की सालाना महंगाई दर जनवरी में 40.77 फीसदी रही जो दिसंबर 2017 में 56.46 फीसदी थी। हालांकि, प्याज की महंगाई दर में 193.89 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में ईंधन एवं बिजली की महंगाई दर 9.16 फीसदी से घटकर 4.08 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में अंड़ों और मांस की महंगाई दर 1.67 फीसदी से घटकर 0.37 फीसदी रही है।