Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दुनिया के टॉप 30 निर्यातक देशों में भारत का स्‍थान 19वां, चीन बना हुआ है पहले स्‍थान पर

दुनिया के टॉप 30 निर्यातक देशों में भारत का स्‍थान 19वां, चीन बना हुआ है पहले स्‍थान पर

भारत वस्तुओं के निर्यात के मामले में दुनिया के शीर्ष 30 निर्यातक देशों में 19वें पायदान पर बना हुआ है। डब्ल्यूटीओ की रिपोर्ट में यह कहा गया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 09, 2016 13:26 IST
निर्यात में दुनिया के टॉप 30 देशों में भारत का स्‍थान 19वां, चीन बना हुआ है पहले स्‍थान पर
निर्यात में दुनिया के टॉप 30 देशों में भारत का स्‍थान 19वां, चीन बना हुआ है पहले स्‍थान पर

जिनेवा। भारत वस्तुओं के निर्यात के मामले में दुनिया के शीर्ष 30 निर्यातक देशों में 19वें पायदान पर बना हुआ है। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की रिपोर्ट में यह कहा गया है। सूची में चीन लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है।

हालांकि शीर्ष आयातकों में भारत की रैंकिंग 2015 में एक पायदान खिसककर 13वें स्थान पर आ गई, जो इससे पिछले वर्ष में 12वें स्थान पर थी। भारत का निर्यात पिछले साल 17.2 फीसदी घटकर 267 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 392 अरब डॉलर का रहा। वर्ष 2014 में देश का निर्यात और आयात क्रमश: 317 अरब डॉलर तथा 460 अरब डॉलर था।

वैश्विक मांग में नरमी से भारत का निर्यात 2015 में प्रभावित हुआ है और इस वर्ष भी निर्यात में गिरावट जारी है। रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्यिक सेवाओं के शीर्ष 30 निर्यातकों में भारत आठवें स्थान पर बना हुआ है। इस सूची में अमेरिका आयात एवं निर्यात दोनों मामलों में पहले पायदान पर है। आयात के मामले में भारत 10वें स्थान पर है। वर्ष 2015 में भारत का वाणिज्यिक सेवाओं का निर्यात 158 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 126 अरब डॉलर रहा। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 2015 में सर्वाधिक 2,275 अरब डॉलर मूल्य का वस्तुओं का निर्यात किया। दुनिया में कुल वस्तुओं का निर्यात पिछले साल 16,482 डॉलर, जबकि आयात 16,766 अरब डॉलर का रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement