Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान 13 मई को आएगा हैदराबाद , इंडिगो 10 और उड़ानों को जोड़ेगी

दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान 13 मई को आएगा हैदराबाद , इंडिगो 10 और उड़ानों को जोड़ेगी

दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान -एंतोनोव एएन-225 मरिया- इसी सप्ताह हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा।

Dharmender Chaudhary
Published on: May 11, 2016 22:39 IST
दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान 13 मई को आएगा हैदराबाद , इंडिगो 10 और उड़ानों को जोड़ेगी- India TV Paisa
दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान 13 मई को आएगा हैदराबाद , इंडिगो 10 और उड़ानों को जोड़ेगी

हैदराबाद। दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान -एंतोनोव एएन-225 मरिया- इसी सप्ताह हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। एएन 225 विमान में छह टर्बोफेन इंजिन लगे हैं और यह अब तक बना सबसे बड़ा व भारी विमान है। यह 13 मई को यहां आएगा। विमान 640 टन तक के भार के साथ उड़ान भर सकता है।

यह भी पढ़ें- एयर एशिया ने 5.4 लाख यात्रियों को दी सेवा, डीजीसीए ने मांगा टिकट मूल्‍य तय करने पर ब्‍योरा

इंडिगो 10 और उड़ानों को जोड़ेगी

किफायती दर पर विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरलाइंस कंपनी इंडिगो 16 मई से 22 जून के बीच 10 और उड़ानों को अपने बड़े में जोड़ेगी। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शामिल हैं। एयरलाइन ने कहा कि इन नई उड़ानों के जुड़ने के साथ इंडिगो द्वारा परिचालित उड़ानों की संख्या 773 तक पहुंच जाएगी। इंडिगो ने कहा कि वह 16 मई से दिल्ली से रांची को जोड़ने वाली अतिरिक्त उड़ान शुरू करेगी और 21 जून से कंपनी कोच्ची-मस्कट मार्ग पर पहली उड़ान शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- इंडिगो ने बढ़ाए कैंसिलेशन चार्ज, टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा 2250 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement