हैदराबाद। दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान -एंतोनोव एएन-225 मरिया- इसी सप्ताह हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। एएन 225 विमान में छह टर्बोफेन इंजिन लगे हैं और यह अब तक बना सबसे बड़ा व भारी विमान है। यह 13 मई को यहां आएगा। विमान 640 टन तक के भार के साथ उड़ान भर सकता है।
यह भी पढ़ें- एयर एशिया ने 5.4 लाख यात्रियों को दी सेवा, डीजीसीए ने मांगा टिकट मूल्य तय करने पर ब्योरा
इंडिगो 10 और उड़ानों को जोड़ेगी
किफायती दर पर विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरलाइंस कंपनी इंडिगो 16 मई से 22 जून के बीच 10 और उड़ानों को अपने बड़े में जोड़ेगी। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शामिल हैं। एयरलाइन ने कहा कि इन नई उड़ानों के जुड़ने के साथ इंडिगो द्वारा परिचालित उड़ानों की संख्या 773 तक पहुंच जाएगी। इंडिगो ने कहा कि वह 16 मई से दिल्ली से रांची को जोड़ने वाली अतिरिक्त उड़ान शुरू करेगी और 21 जून से कंपनी कोच्ची-मस्कट मार्ग पर पहली उड़ान शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- इंडिगो ने बढ़ाए कैंसिलेशन चार्ज, टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा 2250 रुपए