नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी बीयर कंपनी अनाहेसर-बुश इनबेव कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के उन क्षेत्रों में वाटर एटीएम लगा रही है, जहां साफ और स्वच्छ पीने का पानी मौजूद नहीं है। इसके लिए कंपनी की भारतीय सहायक ने गैर-सरकारी संगठन जलधारा फाउंडेशन के साथ करार किया है। मैसूर में कंपनी ने अपनी बीयर इकाई के पास एक एटीएम कियोस्क लगाया है।
यह भी पढ़ें : तय समय पर होगी सहारा की एंबी वैली की नीलामी, सुप्रीम कोर्ट ने और मोहलत देने से किया इनकार
इनवेब की कानूनी और निगमित मामलों की निदेशक पूजा बेदी ने कहा कि,
रियायती दर 8 रुपए में 20 लीटर पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए रीसाइक्लिंग संयंत्र लगाया गया है। इससे होने वाली आमदनी का इस्तेमाल संयंत्र के संचालन में किया जायेगा।
बेंगलुरु में पानी के चार एटीएम तीन स्थानों बिन्नीपेट, कादुगोदी, वनारपेट पर लगाए जा चुके हैं। इसी सप्ताह उनका अनावरण किया जाएगा। कावेरी नदी के पानी तक पहुंच और स्वच्छ भूमिगत जल की उपलब्धता नहीं होने के आधार पर इन क्षेत्रों की पहचान की गई है।
यह भी पढ़ें : Paytm देगा डिजिटल डेबिट कार्ड के साथ 2 लाख का बीमा, रूपे आधारित कार्ड के लिए NPCI से मिलाया हाथ
कंपनी की आंध्र प्रदेश में अपनी इकाई के बाहर भी पानी का एटीएम लगाने की योजना है। इसके अलावा अन्य स्थानों का भी चयन किया जायेगा। यह पहल कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के तहत की गई है। बेल्जियम की कंपनी एबी इनबेव बीयर के निर्माण, मार्केटिंग और वितरण कारोबार से जुड़ी हुई है। बडवाइजर, बडवाइजर मैग्नम, कोरोना इसके ही उत्पाद हैं।