Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में गोल्‍ड ज्‍वेलरी की खरीद को मिलेगा बढ़ावा, WGC और GJEPC ने किया आपस में समझौता

भारत में गोल्‍ड ज्‍वेलरी की खरीद को मिलेगा बढ़ावा, WGC और GJEPC ने किया आपस में समझौता

हस्तशिल्प वाले स्वर्ण आभूषणों में एक नई रुचि पैदा हुई है, लेकिन हमें समकालीन महिलाओं की सौंदर्य संबंधी संवेदनाओं से मेल रखने के लिए रचनात्मक समाधान ढूंढने की आवश्यकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 12, 2021 17:10 IST
World Gold Council, GJEPC ink pact to promote gold jewellery in India
Photo:FILE PHOTO

World Gold Council, GJEPC ink pact to promote gold jewellery in India

नई दिल्ली। वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल (WGC) और रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) ने इस साल भारत में सोने के आभूषणों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जीजेईपीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समझौते के तहत, दोनों साझेदार संयुक्त रूप से एक मल्टी-मीडिया मार्केटिंग अभियान के लिए धन देंगे, जिसका उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं, विशेषकर नई पीढ़ी के बीच सोने के आभूषणों के बारे में जागरूकता, प्रासंगिकता और उसे अपनाने पर जोर होगा।

एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, बयान में कहा गया है कि हालांकि युवा महिलाएं सक्रिय रूप से सोने के आभूषण की उपभोक्ता हैं, पर इस तरह के प्रयासों से भविष्य में उनका आभूषण खरीद का झुकाव और बढ़ सकता है। परिषद का कहना है कि खास कर शहरी क्षेत्रों में यदि स्वर्ण आभूषण व्यापारी उपभोक्ताओं की आत्म-अभिव्यक्ति और प्रतिष्ठा प्राप्त करने की इच्छा को समझ कर काम करें तो स्वर्ण आभूषणा की मांग को प्रोत्साहित किया जा सकता है।

वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के भारत के क्षेत्रीय प्रमुख सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि दोनों निकाय एक ऐसे अभियान पर एक साथ काम करेंगे जो सोने के बारे में एक सार्वभौमिक संदेश दें और लोगों को अपने जीवन में विशेषकर आधुनिकता के संदर्भ में भारत में हाथ के बने स्वर्ण आभूषण अपनाने को प्रेरित करें। जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा कि इसका उद्देश्य स्वर्ण आभूषणों का विकास और भारत में खपत को बढ़ावा देने के उद्योग नीत पहल के लिए एक स्थायी मॉडल विकसित करना है।

शाह ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि हस्तशिल्प वाले स्वर्ण आभूषणों में एक नई रुचि पैदा हुई है, लेकिन हमें समकालीन महिलाओं की सौंदर्य संबंधी संवेदनाओं से मेल रखने के लिए रचनात्मक समाधान ढूंढने की आवश्यकता है।  

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस विशेष खाते पर मिलेगा सामान्‍य बचत खाते से अधिक ब्‍याज

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी में करने जा रहे हैं बड़ा निवेश, आम जनता को होगा फायदा

यह भी पढ़ें: मारुति ग्राहकों के लिए बुरी खबर, swift के साथ CNG वाहन हुए आज से इतने महंगे

यह भी पढ़ें:  Ola ने अपने इलेक्ट्रिक-स्‍कूटर को लेकर किया बड़ा ऐलान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement