Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वर्ल्‍ड बैंक ने माना भारत है दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था, 2017 में 7.2 प्रतिशत रहेगी जीडीपी ग्रोथ

वर्ल्‍ड बैंक ने माना भारत है दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था, 2017 में 7.2 प्रतिशत रहेगी जीडीपी ग्रोथ

वर्ल्‍ड बैंक ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर कहा है कि भारत दुनिया की तेजी से विकसित होती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक अभी भी बना हुआ है।

Abhishek Shrivastava
Published on: June 05, 2017 15:18 IST
वर्ल्‍ड बैंक ने माना भारत है दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था, 2017 में 7.2 प्रतिशत रहेगी जीडीपी ग्रोथ- India TV Paisa
वर्ल्‍ड बैंक ने माना भारत है दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था, 2017 में 7.2 प्रतिशत रहेगी जीडीपी ग्रोथ

वॉशिंगटन। वर्ल्‍ड बैंक ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की मजबूती पर अपना पूरा भरोसा जताया है। उसने कहा है कि भारत दुनिया की तेजी से विकसित होती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक बना हुआ है। वर्ल्‍ड बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी के अस्‍थायी विपरीत प्रभाव से भारत अब बाहर आ चुका है और 2017 में भारती की जीडीपी ग्रोथ 7.2 प्रतिशत रहेगी। 2016 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.8 प्रतिशत रही थी। वर्ल्‍ड बैंक ने अपने जनवरी के अनुमान में बदलाव करते हुए भारत की वृद्धि दर में 0.4 प्रतिशत का सुधार किया है।

जनवरी, 2017 के अनुमान की तुलना में 2018 में भारत की वृद्धि दर के अनुमान में 0.3 प्रतिशत तथा 2019 में 0.1 प्रतिशत की कमी की गई है। वर्ल्‍ड बैंक ने कहा है कि भारत की वृद्धि दर के अनुमान में कमी मुख्य रूप से निजी निवेश में उम्मीद से कुछ नरम सुधार की वजह से आई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बेहतर मानसून की वजह से कृषि और ग्रामीण उपभोग में वृद्धि होगी, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर खर्च में बढ़ोतरी होगी और सरकारी उपभोग में भी इजाफा होगा। भारत में हालिया आंकड़े यह बताते हैं कि इस साल नगदी संकट खत्‍म होने और निर्यात बढ़ने के साथ ही तेजी से सुधार होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement