![World bank on India GDP](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
World bank forecasts 7.3 percent growth for India this year
वाशिंगटन। एशियन डेवलप्मेंट बैंक के बाद अब एक और अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने माना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ की रफ्तार आने वाले दिनों में मजबूत होगी। यह अनुमान अब विश्व बैंक ने लगाया है। विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्तवर्ष 2018-19 के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहेगी और अगले वित्तवर्ष 2019-20 में यह बढ़कर 7.5 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
विश्व बैंक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था नोटबंदी और माल एवं सेवा कर ( GST ) के प्रभावों से निकल चुकी है। विश्व बैंक की सोमवार को जारी साल में दो बार आने वाली दक्षिण एशिया आर्थिक केंद्र रिपोर्ट में कहा कि 2018 में वृद्धि दर के 2017 के 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.3 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान है।
विश्व बैंक ने यह भी माना है कि भारत को बेरोजगारी पर लगाम लगाने की जरूरत है, अपनी रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा है कि भारत में हर महीने 13 लाख नए लोग कामगारों की लिस्ट में शामिल होते हैं और भारत को रोजगार की दर को बनाए रखने के लिए हर साल 81 लाख नई नौकरियां पैदा करने की जरूरत है।
वर्ल्ड बैंक से पहले पिछले हफ्ते एशियन डेवलप्मेंट बैंक ने भी भारत में GDP ग्रोथ बढ़ने का अनुमान जारी किया था। एशियन डेवल्पमेंट बैंक ने 2018-19 में 7.3 प्रतिशत और 2019-20 में 7.6 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान लगाया है।