नई दिल्ली। केंद्र सरकार 20 जून से प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक खास गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू करने जा रही है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस रोजगार योजना में सरकार के द्वारा कराए जाने वाले 25 तरह के कार्यों को एक साथ लाया गया है। अगले करीब 4 महीने के दौरान इन कार्यों के जरिए 116 जिलों में मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। इस दौरान कुल 50 हजार करोड़ रुपये के काम किए जाएंगे जिसमें घर वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा।
जिन कार्यों को इसमें शामिल किया गया है वो इस प्रकार हैं।
- कम्युनिटी सेनेटाइजेशन भवन
- ग्राम पंचायत भवन
- फाइनेंस कमीशन फंड्स के तहत कार्य
- नेशनल हाईवे का काम
- जल संरक्षण और सिंचाई
- कुओं की निर्माण
- पौधारोपण ( CAMPA फंड्स के तहत काम)
- बागवानी
- आंगनवाड़ी केंद्र
- ग्रामीण आवास
- ग्रामीण सड़क योजना,
- रेलवे से जुड़े काम
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन
- PM KUSUM (किसान ऊर्जा सुरक्षा )
- भारत नेट योजना के लिए फाइबर ऑप्टिक केबल को बिछाने का काम
- जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य
- पीएम ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
- कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े काम, प्रशिक्षण
- डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के अंतर्गत कार्य
- सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट
- खेती से जुड़े तालाब
- जानवरों के रहने के लिए स्थान का निर्माण
- बकरियों के रहने के लिए स्थान का निर्माण
- मुर्गी पालन
- कृमि की मदद से खाद का निर्माण