Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वुडलैंड बाजार में पेश करेगी फिटनेस बैंड, चश्‍मे, घड़ी और यूवी किरणों से बचाने वाली टीशर्ट

वुडलैंड बाजार में पेश करेगी फिटनेस बैंड, चश्‍मे, घड़ी और यूवी किरणों से बचाने वाली टीशर्ट

वुडलैंड जल्‍द ही फिटनेस से जुड़े कई इनोवेटिव प्रोडक्‍ट पेश करने जा रही है। फिटनेस प्रोडक्‍ट की डिमांड को देखते हुए फिटनेस बैंड पेश करने जा रही है।

Surbhi Jain
Updated on: March 21, 2016 16:21 IST
New in Bouquet: फिटनेस बैंड, चश्‍मे और घड़ी बनाएगी Woodland, फिटनेस और एडवेंचर प्रोडक्‍ट पर कंपनी का फोकस- India TV Paisa
New in Bouquet: फिटनेस बैंड, चश्‍मे और घड़ी बनाएगी Woodland, फिटनेस और एडवेंचर प्रोडक्‍ट पर कंपनी का फोकस

चंडीगढ़। जूते और अपैरल बनाने वाली कंपनी वुडलैंड जल्‍द ही फिटनेस से जुड़े कई इनोवेटिव प्रोडक्‍ट पेश करने जा रही है। देश में फिटनेस प्रोडक्‍ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी जल्‍द ही एक फिटनेस बैंड पेश करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी एडवेंचर लवर्स के लिए ऐसे शूज पेश करने जा रही है, जिस पर सांप के डसने का असर नहीं होगा। इसके साथ ही कंपनी चश्‍मे, कैंपिंग लाइट, ट्रैकिंग पोल, वॉटरप्रूफ बैग, यूवी रेज रोकने वाली टीशर्ट जैसे इनोवेटिव प्रोडक्‍ट भी जल्‍द कंपनी लॉन्‍च करेगी।

वुडलैंड के प्रबंध निदेशक हरकीरत सिंह ने बताया कि कंपनी का फोकस यूथ के फिटनेस एक्‍टिविटी के साथ ही ट्रेकिंग या आउटिंग के शौकीन लोगों के लिए प्रोडक्‍ट पेश करने की है। हमने हमेशा ऐसे उत्पाद बनाए हैं जो मुश्किल परिस्थितियों में साथ देते हैं। आज युवा पीढ़ी तंदुरस्ती के पीछे दीवानी है और वे जानना चाहते हैं कि उनकी कितनी कैलरी कम हुई है। कंपनी ने बढ़ते बाजार का फायदा उठाने के लिए फिटनेस बैंड, घड़ी आदि पेश करने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा, ये फिटनेस बैंड बेहद इनोवेटिव प्रोडक्‍ट है और आप इनका उपयोग रोमांच और यहां तक कि सामान्य दिनों में भी कर सकते हैं ताकि गतिविधियों का आकलन किया जा सके। इसके अलावा कंपनी ने हाइक्‍वालिटी चश्मे, कैंपिंग लाइट, ट्रेकिंग पोल, वाटरप्रूफ बैग, अल्ट्रा वायलेट किरणें रोकने वाले टी-शर्ट, सांप काटने से बचाने वाले जूते (सुपर शेल शूज) के अलावा ऐसे छाते भी बनाएगी जिसे हाथ से न थामना पड़े।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement