नई दिल्ली। विप्रो का तीसरी तिमाही में प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 20.8 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी किए। नतीजों के मुताबिक दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2967 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 2456 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 1.3 फीसदी बढ़कर 15670 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 15471 करोड़ रुपये थी। पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 3.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
कंपनी के मुताबिक आईटी सेग्मेंट से डॉलर आय 207 करोड़ डॉलर रही है। पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 3.9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। कंपनी के मुताबिक आय में ये ग्रोथ पिछली 36 तिमाही में सबसे अच्छी रही। तिमाही के दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन 21.7 प्रतिशत पर रहे हैं। पिछले तिमाही के मुकाबले इसमें 243 बेस प्वाइंट की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं ये पिछले साल के मुकाबले 329 बेस प्वाइंट बेहतर रहे हैं। सितंबर क्वार्टर में मार्जिन 19.2 प्रतिशत के स्तर पर थे वहीं पिछले साल दिसंबर में मार्जिन 18.4 प्रतिशत पर थे। कंपनी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में मार्जिन 22 तिमाही में सबसे अच्छे रहे हैं।
कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए गाइडेंस जारी करते हुए कहा कि अगली तिमाही में आय 210 करोड़ डॉलर से 214.3 करोड़ डॉलर के बीच रह सकती है जो कि पिछली तिमाही के मुकाबले 1.5 से 3.5 प्रतिशत की बढ़त का अनुमान दर्शाती है। कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। नतीजों के बाद कंपनी के सीईओ और एमडी थेरी डेलपोर्ट ने कहा कि कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में आय, नए ऑर्डर और मार्जिन को लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। उनके मुताबिक क्लाउड सर्विस, डिजिटल ऑपरेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मांग में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।