बेंगलुरु। देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 2,059 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ, जो इससे वित्त वर्ष की समान तिमाही से 6.7 फीसदी कम है।
पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,207.4 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अवधि में उसकी परिचालन कुल आय 10.7 फीसदी बढ़कर 13,697.6 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में 12,370.6 करोड़ रुपए थी।
कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं से होने वाली कमाई पिछली तिमाही की तुलना में 2.6 फीसदी बढ़कर 193.1 करोड़ डॉलर रही। जुलाई-सितंबर 2016 की तिमाही में विप्रो को सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं से कमाई 193.1 करोड़ डॉलर से 195 करोड़ डॉलर रहने की उम्मीद है। कंपनी में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 30 जून 2016 तक 1.73 लाख थी। कंपनी को सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों से 590 करोड़ रुपए की आमदनी हुई।
यह भी पढ़ें- विप्रो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 1.6 फीसदी घटा, हुआ 2,235 करोड़ रुपए का मुनाफा
यह भी पढ़ें- एनर्जी सेक्टर में 2031 तक 117 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, 25000 आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती करेगी विप्रो