विप्रो के सीईओ आबिदअली नीमचवाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आबिद के मुताबिक उन्होने पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से इस्तीफा देने का फैसला लिया। वो नए सीईओ के चयन तक कंपनी का कामकाज देखते रहेंगे।
कंपनी के मुताबिक आबिद के इस्तीफे के साथ ही बोर्ड ने नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी है। इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के चेयरमैन रिशाद प्रेमजी ने कहा कि पिछले 4 सालों के दौरान आबिद ने कारोबार को फैलाने में काफी मदद की कंपनी उनके नेतृत्व और योगदान की सराहना करती है।
विप्रो से पहले आबिद टीसीएस से जुड़े थे। अप्रैल 2015 में ही उन्होने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में विप्रो में काम शुरू किया था। फरवरी 2016 में उन्हें कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया