Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. WINIT ने लॉन्‍च किया भारत में मोबाइल सेल्‍स सुपरवाइजर सॉल्‍यूशन

WINIT ने लॉन्‍च किया भारत में मोबाइल सेल्‍स सुपरवाइजर सॉल्‍यूशन

अग्रणी मोबाइल सेल्स फोर्स ऑटोमेशन कंपनी WINIT ने आज भारत में अपने मोबाइल सेल्स सुपरवाइजर सॉल्यूशन को लॉन्च करने की घोषणा की।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 29, 2018 19:15 IST
winit
Photo:WINIT

winit

हैदराबाद। अग्रणी मोबाइल सेल्‍स फोर्स ऑटोमेशन कंपनी WINIT ने आज भारत में अपने मोबाइल सेल्‍स सुपरवाइजर सॉल्‍यूशन को लॉन्‍च करने की घोषणा की। यह सॉल्‍यूशन एफएमसीजी और रिटेल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनियों के लिए है। मोबाइल सेल्‍स सुपरवाइजर सॉल्‍यूशन को मिडिल ईस्‍ट में पहले ही बहुत अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है।

किसी भी संगठन में बेहतर सेल्‍स के लिए अच्‍छा सुपरविजन बहुत आवश्‍यक है। यह सुपरवाइजर की प्रोडक्‍टीविटी और मार्केट वर्क दक्षता को बढ़ाता है। मोबाइल सेल्‍स सुपरवाइन सॉल्‍यूशन सुपरवाइजर के लिए सेल्‍स फोर्स बनाने, प्रदर्शन संचालित संस्‍कृति और रियल टाइम ऑडिट प्रक्रिया को स्‍थापित करेगा।  

 सुपरवाइजर सॉल्‍यूशन के प्रमुख लाभ हैं इन-टोर एक्‍सीलेंस जो दृश्‍यता को बढ़ाता है, स्‍टॉक एसकेयू अनुपालन को सुनिश्चित करता है, आउट-ऑफ-स्‍टॉक को कम करता है, फ्रेशनेस और असेट मैनेजमेंट का काम करता है। इसका अन्‍य लाभ है स्‍मार्ट कॉल प्‍लानिंग, जो सही समय पर सही स्‍टोर को विजिट करने के जरिये स्टोर ग्रोथ को बढ़ावा देता है और स्‍टोर पर उचित कार्य को क्रियान्‍वित करता है। ऑन जॉब कोचिंग और मूल्‍याकंन सेल्‍स कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने और उनकी उत्‍पादकता बढ़ाने में मदद करता है। मार्केट इंटेलीजेंस प्रतिद्वंदियों की जानकारी हासिल करने में मदद करता है और ग्राहकों की आवाज को सुनता है।  

WINIT  के सीईओ प्रकाश श्रीवास्‍तव ने कहा कि उपभोक्‍ताओं की जरूरत को समझने के लिए मैं अपनी आरएंडडी टीम को बधाई देता हूं। यह नया टेक्‍नोलॉजी इन्‍नोवेशन सुपरवाइजर की मदद कर सेल्‍स दक्षता को बढ़ाने में मदद करेगा। यह इन्‍नोवेशन हमारे ग्राहकों को उनके कर्मचारियों की क्षमता को अधिकतम करने और अपना लाभ बढ़ाने में भी मददगार होगा।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement