नई दिल्ली। जनवरी में थोक महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) में मामूली गिरावट देखने को मिली है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में थोक महंगाई दर शून्य से 0.90 फीसदी नीचे रही, जबकि दिसंबर में यह दर शून्य से 0.73 फीसदी नीचे थी। यह लगातार 15वां महीना है जब थोक महंगाई दर शून्य नीचे रही है। आंकड़ों के मुताबिक खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में कमी आई है। विशेषरूप से दालों, सब्जियों और फलों की थोक कीमतों में गिरावट आई है।
खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों में आई गिरावट
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में गेहूं, चावल, दाल, सब्जी और फल की महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है। गेहूं की महंगाई दर 3.19 फीसदी रही, जबकि दिसंबर में यह आंकड़ा 3.73 फीसदी था। वहीं, दालों की महंगाई दर जनवरी में 44.91 फीसदी रही, जो दिसंबर में 55.64 फीसदी पर थी। दूसरी ओर प्याज की थोक महंगाई दर जनवरी में घटकर 5.51 फीसदी हो गई, जबकि दिसंबर में यह आंकड़ा 25.98 फीसदी थी। इसके अलावा फलों की महंगाई दर -2.32 फीसदी रही, जो दिसंबर में 0.76 फीसदी पर रही। सब्जियों की महंगाई दर जनवरी में घटकर 12.52 फीसदी रही। दिसंबर में यह आंकड़ा 20.56 फीसदी थी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आई कमी
जनवरी 2016 में फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई दर नवंबर के मुकाबले घटी है। जनवरी में फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई दर -9.21 फीसदी रही। दिसंबर में यह आंकड़ा -9.15 फीसदी था। थोक महंगाई में फ्यूल और पावर की हिस्सेदारी 14.91 फीसदी है। हालांकि, जनवरी 2016 में मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई महंगाई बढ़ी है। हालांकि, यह अभी भी शून्य से नीचे 1.17 फीसदी पर है। दिसंबर में यह दर -1.36 फीसदी थी। थोक महंगाई इंडेक्स में मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी 64.97 फीसदी है।