Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. whatsapp पर आपके मैसेज से लेकर ऑडियो-वीडियो हुए हैकर्स और सरकार की पहुंच से दूर

whatsapp पर आपके मैसेज से लेकर ऑडियो-वीडियो हुए हैकर्स और सरकार की पहुंच से दूर

अगर आप Whatsapp पर मैसेज, फोटो, ऑडियो या वीडियो शेयर करते हैं, तो निश्‍चिंत हो जाइए। आपका मैसेज न तो हैकर और न हीं सुरक्षा एजेंसी ही पढ़ सकती है।

Surbhi Jain
Updated on: April 06, 2016 13:40 IST
Whatsapp हुआ पूरी तरह सिक्‍योर, सरकार और हैकर्स की पहुंच से दूर हुए आपके मैसेज और ऑडियो-वीडियो- India TV Paisa
Whatsapp हुआ पूरी तरह सिक्‍योर, सरकार और हैकर्स की पहुंच से दूर हुए आपके मैसेज और ऑडियो-वीडियो

नई दिल्ली। अगर आप इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp पर मैसेज, फोटो, ऑडियो या वीडियो शेयर करते हैं, तो निश्‍चिंत हो जाइए। आपका मैसेज न तो हैकर और न हीं किसी देश की सुरक्षा एजेंसी ही पढ़ सकती है। अब सिर्फ मैसेज भेजनेवाला और जिसे भेजा गया है वही पढ़ पाएगा। Whatsapp  ने अपने नए अपडेट में यह नया फीचर एड किया है। अब तक Whatsapp  के मैसेज सुरक्षा एजेंसियों से लेकर हैकर तक कोई भी इंटरसेप्ट कर सकता था, लेकिन अब मैसेज ऐसे कोड में जाएगा कि कोई नहीं पढ़ पाएगा। अभी तक एप्‍पल और ब्‍लैकबेरी को ही सबसे सिक्‍योर माना जाता था। हाल ही में ऐसा मामला अमेरिका में सामने आया था। एप्‍पल कंपनी ने निजता को प्राथमिकता देते हुए एक कथित आतंकी के आईफोन के डाटा को अमेरिकी सरकार को देने से मना कर दिया था।

क्‍या है नए अपडेट में

Whatsapp  पिछले दो साल से अपने मैसेज के इंक्रिप्‍शन पर काम कर रहा था। व्‍हाट्एप के सबसे ताजा वर्जन से कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल, आवाज सब कुछ खास कोड के जरिए यूजर के पास जाएगा। उस खास कोड के जरिए वो मैसेज सुरक्षित रहेगा। इस तरह से वो मैसेज भेजने वाले और जिसे भेजा गया है तक ही रहेगा। अब चाहें आप किसी ग्रुप में मैसेज, वीडियो, ऑडियो या फोटो भेजें, यह पूरी तरह से सिक्‍योर होगा। यहां तक कि व्‍हाट्सएप के इंजीनियर्स भी इस मैसेज को नहीं पढ़ पाएंगे। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप बेहद लोकप्रिय मैंसेंजर है, दुनिया भर में व्हाट्सएप के 100 करोड़ यूजर्स हैं। व्‍हाट्एप ने एंड्रॉयड प्‍लेटफॉर्म पर 29 मार्च को नया अपेडट जारी किया है, वहीं एप्‍पल यूजर्स के लिए 1 अप्रैल को नया अपडेट जारी हुआ है।

तस्‍वीरों में देखिए एक्टिव यूजर्स के आधार पर दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म

messaging

IndiaTvPaisa_fbIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WhatsappIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WechatIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_tumblerIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_InstaIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_TwitterIndiaTV Paisa

Source: https://www.statista.com/  (आंकड़े जनवरी 2016 तक )

हैकिंग की घटनाओं के बाद उठाया कदम

व्‍हाट्सएप मैसेजिंग से जुड़े अब तक कई ऐसे मामले आते रहे हैं जिनमें व्हाट्सएप पर मैसेज को हैकर्स ने हैक कर कई खुफिया जानकारियां चुराई हैं। कई बार सरकार और सुरक्षा एजेंसियां भी सुरक्षा मामलों के चलते जरूरत पड़ने पर व्हाट्सएप को ट्रेस करती रही हैं लेकिन व्हाट्सएप के नए कदम से ऐसा नहीं हो पाएगा। दरअसल व्हाट्सएप ने यूजर्स की निजता को ध्यान में रखकर व्हाट्सऐप के मेसेज की सुरक्षा बढ़ा दी है।

जल्‍द ही WhatsApp, Skype और Viber से कर सकेंगे लैंडलाइन व मोबाइल पर कॉल

WhatsApp के बाद Facebook ने भी बंद कि Blackberry पर अपनी सर्विस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement