Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब WhatsApp का यूज करने के लिए नहीं देना होगा शुल्‍क, कंपनी ने की 1 डॉलर फीस खत्‍म करने की घोषणा

अब WhatsApp का यूज करने के लिए नहीं देना होगा शुल्‍क, कंपनी ने की 1 डॉलर फीस खत्‍म करने की घोषणा

व्‍हाट्सऐप यूजर्स के लिए बहुत अच्‍छी खबर है, इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को एक साल तक यूज करने के बाद लगने वाला एक डॉलर का शुल्‍क कंपनी अब नहीं लेगी।

Surbhi Jain
Updated : January 19, 2016 18:38 IST
अब WhatsApp का यूज करने के लिए नहीं देना होगा शुल्‍क, कंपनी ने की 1 डॉलर फीस खत्‍म करने की घोषणा
अब WhatsApp का यूज करने के लिए नहीं देना होगा शुल्‍क, कंपनी ने की 1 डॉलर फीस खत्‍म करने की घोषणा

नई दिल्‍ली। व्‍हाट्सऐप यूजर्स के लिए बहुत अच्‍छी खबर है, इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को एक साल तक यूज करने के बाद लगने वाला एक डॉलर का शुल्‍क कंपनी अब नहीं लेगी। कंपनी ने सोमवार को ब्‍लॉग पोस्‍ट के जरिये बताया कि अब व्‍हाट्सऐप पर अब कोई सब्‍सक्रिप्‍शन फीस नहीं देनी होगी। इस मैसेजिंग ऐप के संस्थापक जेन कॉम ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने ग्राहकों से एक डॉलर प्रति वर्ष का शुल्क वसूलना बंद करेगी और दुनिया भर में लोग इस ऐप का नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग उसके इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि कमाई के लिए वह अन्य कंपनियों के विज्ञापन शुरू करने की मंशा भी नहीं रखती है।

यह भी पढ़े- मार्क जुकरबर्ग के बाद फेसबुक की COO ने भी दिखाई दरियादिली, दान किए 3.1 करोड़ डॉलर मूल्‍य के शेयर

व्हाट्सऐप ने आधिकारिक बयान में कहा है कि दुनिया भर में लगभग एक अरब लोग अपने मित्रों, परिजनों के साथ संवाद के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप अब ग्राहकों से कोई शुल्‍क नहीं लेगा। कंपनी का कहना है कि उसने अपने कुछ ग्राहकों से पहले साल के बाद शुल्क चुकाने को कहा था लेकिन आगे बढ़ने के साथ हमने पाया कि यह रुख अच्छा नहीं रहा। व्हाट्सऐप भारत में अपनी सेवाओं के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेती है। उल्लेखनीय है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने 2014 में व्हाटसऐप को खरीद लिया था।

Capture1

व्हाट्सऐप के विभिन्न वर्ज़नों की सेवाएं की जाएंगी फ्री
व्हाट्सऐप का कहना है कि उन्होंने पाया कि सब्‍सक्रिप्‍शन मॉडल ठीक से काम नहीं कर रहा है, क्योंकि अनेक व्हाट्सऐप यूज़र्स के पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नहीं होते और ऐसे लोगों का सब्सक्रिप्शन खत्म होने पर उनके कॉन्टेक्ट नंबर का रिकॉर्ड खत्म हो जाता था। इसलिए व्हाट्सऐप ने फैसला किया है कि अगले कुछ सप्ताह के दौरान व्हाट्सऐप के अलग-अलग वर्ज़न की फीस खत्स की जाएगी और जल्द ही व्हाट्सऐप पूरी दुनिया में फ्री हो जाएगा।

यह भी पढ़े- फेसबुक और व्‍हाट्सएप बने भारतीयों की पहली पसंद, लोकप्रिय एप्‍लीकेशन लिस्‍ट में रहे अव्‍वल

जल्द ही संभव हो सकती है बैंक और एयरलाइन्स से चैटिंग
दरअसल व्हाट्सऐप एक नए टूल को टेस्ट करेगा, जिससे बिज़नेस और संस्थानों के साथ आप चैटिंग कर सकेंगे। मसलन, आप अपने बैंक के साथ चैट करके जान सकेंगे कि कोई चेक बाउंस तो नहीं हुआ या एय़रलाइन्स के साथ चैट करके पता कर सकेंगे कि कोई फ्लाइट लेट तो नहीं हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement