Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जल्द ही WhatsApp से कर सकेंगे वॉयस कॉलिंग, QR code स्कैनिंग और NFC टैगिंग

जल्द ही WhatsApp से कर सकेंगे वॉयस कॉलिंग, QR code स्कैनिंग और NFC टैगिंग

WhatsApp अपनी सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर शामिल करने की तैयारी कर रहा है जैसे कि सेंड ग्रुप इवाइट, क्यूआर कोड स्कैनिंग और एनएफसी टैगिंग।

Surbhi Jain
Updated : May 09, 2016 13:44 IST
WhatsApp से कर सकेंगे वीडियो चैट, जल्‍द जुड़ेंगे QR code स्कैनिंग और NFC टैगिंग जैसे फीचर्स
WhatsApp से कर सकेंगे वीडियो चैट, जल्‍द जुड़ेंगे QR code स्कैनिंग और NFC टैगिंग जैसे फीचर्स

नई दिल्ली: इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp अपनी सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए कई नए फीसर्च शामिल करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp में कॉल बैक, वॉयसमेल और जिप फाइल शेयरिंग सपोर्ट जैसे फीचर आने की बात सामने आई थीं। अब एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी वीडियो कॉलिंग सहित और नए फीचर्स लाने वाली है। ट्रांस्लेशन रिक्वेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग को लाने की तैयारी में लगा हुआ है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ये फीचर्स उन चुनिंदा डिवाइसेज में ही होंगे जो कि बीटा सोपर्ट कर रहे हैं। आम यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग सपोर्ट आना बाकि है। या फिर यह भी कह सकते हैं कि वॉयस कॉलिंग फीचर की तरह इनवाइट प्रोसेस हो। इसका वॉयस कॉल फीचर भी चुनिंदा यूजर्स के लिए होगा।

तस्‍वीरों में देखिए एक्टिव यूजर्स के आधार पर दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म

messaging

IndiaTvPaisa_fbIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WhatsappIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WechatIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_tumblerIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_InstaIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_TwitterIndiaTV Paisa

इसके अलावा व्हाट्सएप सेंड ग्रुप इवाइट वाया लिंक, क्यूआर कोड और एनएफसी जैसे फीचर पर भी काम कर रहा है। रिपोर्ट और कुछ अन्य लीक स्क्रीनशॉट के अनुसार ऐसे तरीकों पर काम कर रही है जिससे एक सीमित सदस्यों वाला ग्रुप दूसरे व्हाट्सऐप यूजर को ग्रुप ज्वॉइनिंग के लिए इनवाइट कर सकता है।

वॉयसमेल, कॉल बैक और Zip फाइल शेयरिंग जैसे फीचर्स भी आएंगे जल्दी

पिछले महीने आई रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और iOS एप में जल्द ही कॉल बैक का फीचर लाया जाएगा। इसके तहत बिना एप को ओपन करे, वन बटन टैप से यूजर अपने दोस्तों को कॉल बैक कर सकते हैं। यह बटन नोटिफिकेशन पैनल में व्हाट्सएप मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन में दिखेगा। साथ ही व्हाट्सएप के iOS पर वॉयसमेल फीचर्स लाने की भी खबर मिली है। वॉयसमेल फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर रिकॉर्डिंग करके कॉन्टेक्ट को वॉयसमेल भेज सकेगें। इसमें जिप फाइल शेयरिंग फीचर भी शामिल होगा। इसके जरिए यूजर व्हाट्सएप पर हैवी फाइल्स भी शेयर कर सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement