Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अपने Whatsapp को बनाएं और भी खूबसूरत, नए अपडेट में आया ये खास फीचर

अपने Whatsapp को बनाएं और भी खूबसूरत, नए अपडेट में आया ये खास फीचर

अब व्हाट्सएप पर्सनलाइज वॉलपेपर्स का विकल्प लेकर आई है। वॉट्सऐप का नया अपडेट iOS यूजर्स के लिए आया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 01, 2020 14:49 IST
Whatsapp- India TV Paisa

Whatsapp

व्हाट्सएप का उपयोग लगभग हर यूजर करता है। मैसेज भेजने से लेकर वीडियो चैट तक, यह एप हर व्यक्ति के उपयोग में आता है। समय के साथ वॉट्सऐप ने ढेरों नए फीचर्स अपडेट किए हैं। कंपनी पहले ही पर्सनलाइज अनुभव के लिए लाइट और डार्क थीम पेश कर चुकी है। अब व्हाट्सएप पर्सनलाइज वॉलपेपर्स का विकल्प लेकर आई है। वॉट्सऐप का नया अपडेट iOS यूजर्स के लिए आया है। अब यूजर्स अलग-अलग चैट विंडोज में अलग-अलग बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

मौजूदा विकल्प के अनुसार वॉट्सऐप में मिलने वाले वॉलपेपर ऑप्शन से केवल एक वॉलपेपर सेट किया जा सकता है। यह वॉलपेपर सभी चैट्स के बैकग्राउंड में दिखता है। नए ऑप्शन के साथ यूजर्स हर चैट के लिए अलग वॉलपेपर के अलावा, डार्क मोड में अलग वॉलपेपर लगा सकते हैं। यूजर्स को अपने फोन की गैलरी से किसी फोटो को वॉलपेपर बनाने, किसी सॉलिड कलर या फिर डिफॉल्ट डूडल बैकग्राउंड को चुनने का ऑप्शन मिलेगा।

अपने iPhone पर ऐसे बदलें वॉलपेपर

- आईफोन में वॉट्सऐप ओपन कर ऐप की सेटिंग्स में जाएं।

- यहां Chat और फिर Chat Wallpaper ऑप्शन पर टैप करें।
- अगर Dark Mode इनेबल है तो आप ऐप में अवेलेबल डार्क मोड वॉलपेपर सेलेक्ट कर पाएंगे या फिर फोन से कोई फोटो सेलेक्ट कर सकेंगे। यहां अलग-अलग चैट्स और ग्रुप्स के लिए वॉलपेपर बदला जा सकेगा।
- अगर आप लाइट थीम के लिए वॉलपेपर बदलना चाहते हैं तो Dark Mode को ऑफ करने के बाद कस्टम वॉलपेपर सेलेक्ट कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement