नई दिल्ली। आपकी पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग एप Whatsapp अब सिर्फ दोस्तों के साथ फोटो, वीडियो या मैसेज शेयरिंग के काम ही नहीं आएगा। जल्द ही आप Whatsapp की मदद से दोस्तों को पैसे भेज भी सकेंगे। व्हाट्सएप जल्द ही यूपीआई आधारित पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप द्वारा इसी हफ्ते जारी किए गए एंड्रॉयड एप के बीटा वर्जन में पेमेंट ऑप्शन को देखा गया है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन यदि Whatsapp ऐसा कर पाने में सफल होता है तो करोड़ों यूजर्स के लिए पैसा भेजना उतना ही आसान होगा जितना मैसेज भेजना।
डब्ल्यूएबीटाइंफो नाम के एक ब्लॉग ने व्हाट्सएप के इस फीचर के बारे में खुलासा किया है। इस ब्लॉग के मुताबिक Whatsapp एंड्रॉयड 2.17.285 बीटा वर्जन में नया पेमेंट विकल्प भी जोड़ा गया है। हालांकि इसे अभी डिस्प्ले नहीं किया गया है, यह अभी छिपा हुआ है। इस ब्लॉग ने इस फीचर की एक तस्वीर भी साझा की है। इस फोटो को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप यूपीआई आधारित पेमेंट सर्विस लाने की तैयारी में है। जैसा कि भारत में यूपीआई सर्विस आधार के जरिए काम करती है। वैसे ही आधार के जरिए व्हाट्सएप पर भी पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। यूपीआई आईएमपीएस प्रोटोकॉल पर काम करता है।
वैसे पेमेंट सर्विस शुरू करने वाली Whatsapp पहली मैसेजिंग एप नहीं है। इससे पहले वीचैट और हाइक मैसेंजर जैसी कंपनियां पहले ही पेमेंट सर्विस शुरू कर चुकी हैं। लेकिन व्हाट्सएप की भारत में पहुंच के सामने इनका अस्तित्व काफी छोटा है। ऐसे में यदि व्हाट्सएप यह सर्विस शुरू करती है, तो इसका लाभ 20 करोड़ से ज्यादा भारतीय यूजर्स को मिलेगा। हाल ही में मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने पोस्टकार्ड सर्विस शुरू की है। जो कि Whatsapp जैसी है, वहीं इसके साथ ही पेटीएम से आप पेमेंट भी कर सकते हैं।