Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मैसेजिंग ऐप्स में शुरू हुई जंग, वॉट्सऐप ने टेलीग्राम के लिंक्स किए ब्लॉक

मैसेजिंग ऐप्स में शुरू हुई जंग, वॉट्सऐप ने टेलीग्राम के लिंक्स किए ब्लॉक

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्‍स वॉट्सऐप और टेलीग्राम के बीच यह जंग शुरू हो चुकी है और वॉट्सऐप ने टेलीग्राम के लिंक को ब्‍लॉक करना शुरू कर दिया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: December 03, 2015 17:56 IST
मैसेजिंग ऐप्स में शुरू हुई जंग, वॉट्सऐप ने टेलीग्राम के लिंक्स किए ब्लॉक- India TV Paisa
मैसेजिंग ऐप्स में शुरू हुई जंग, वॉट्सऐप ने टेलीग्राम के लिंक्स किए ब्लॉक

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन के जरिये बातचीत करने के लिए बने मैसेजिंग ऐप्स के बीच बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा इन कंपनियों के बीच जंग की वजह बन चुकी है। लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्‍स वॉट्सऐप और टेलीग्राम के बीच यह जंग शुरू हो चुकी है और वॉट्सऐप ने टेलीग्राम के लिंक को ब्‍लॉक करना शुरू कर दिया है।

टेलीग्राम के संस्‍थापक पवेल दुरोव का कहना है कि वॉट्सऐप ने अपनी ऐप में टेलीग्राम वेबसाइट के लिंक्‍स को ब्‍लॉक करना शुरू किया है। इतना ही नहीं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को टेलीग्राम डोमेन वाले लिंक्‍स को कॉपी और पेस्‍ट करने से भी रोक रहा है। वहीं, वॉट्सऐप यूजर्स अभी भी टेलीग्राम डोमेन वाले लिंक्‍स को वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। ये मैसेज हायपर लिंक यूआरएल की जगह सामान्‍य टेक्‍स्‍ट मैसेज की तरह दिखाई देते हैं, जिन्‍हें कॉपी पेस्‍ट नहीं किया जा सकता।

इसका मतलब है कि यदि कोई आपको वॉट्सऐप पर टेलीग्राम डोमेन वाला लिंक भेजता है तो आपको ऐसे लिंक सामान्‍य टेक्‍स्‍ट मैसेज की तरह दिखाई देंगे। लेकिन इन टेक्‍स्‍ट मैसेज दिखने वाले लिंक्‍स को कॉपी कर ब्राउजर पर पेस्‍ट करना भी संभव नहीं है। सामान्‍य तौर पर वॉट्सऐप पर आने वाले लिंक्‍स पर टच करते ही वे अपने आप आपके ब्राउजर पर खुल जाते हैं। लेकिन टेलीग्राम वाले लिंक्‍स के लिए ऐसा नहीं हो रहा है। टेक्‍नोलॉजी वेबसाइट द वर्ज का कहना है कि टेलीग्राम ऐप पूरी तरह से ठीक है। फेसबुक के बारे में उनका कहना है कि आमतौर पर मीडिया द्वारा आलोचना किए जाने पर फेसबुक अपने इस कदम को इंटेलीजेंट फि‍ल्‍टरिंग बताता है। शायद इस बार भी फेसबुक कुछ इसी तरह का स्‍पष्‍टीकरण दे।

रिंगो ने भारत में रोक अपनी सेवा

कॉलिंग ऐप रिंगो, जो अपने यूजर्स को बिना वाईफाई या इंटरनेट के सभी लैंडलाइन और मोबाइल पर सस्‍ती दरों पर लोकल व इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा उलपब्‍ध कराती है, ने भारत में अपनी सेवाएं अस्‍थाई तौर पर रोक दी हैं। ऐप के संस्‍थापक और सीईओ भाविन तुरखिया ने यह जानकारी पोस्‍ट पर दी है। तुरखिया ने कहा कि स्‍थानीय स्‍तर पर इस सेवा को चलाने में कुछ दिक्‍कतें आ रही थीं, जबकि इंटरनेशनल कॉलिंग बिना किसी समस्‍या के चल रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement