फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप whatsapp एक नया फीचर लाने जा रहा है। इसकी मदद से आप किसी भी मैसेज को भेजकर एक निश्चित समय बाद डिलीट कर सकते हैं। प्राइवेसी को लेकर यह फीचर काफी अहम माना जा रहा है। इस फीचर के इस्तेमाल करने से चैट पर भेजी गईं फोटोज खुद-ब-खुद चैट से डिलीट हो जाएंगी। लेकिन व्हाट्सएप के इस नए फीचर पर इसकी प्रतिद्वंदी ऐप टेलिग्राम भरपूर मजे ले रही है। टेलिग्राम ने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा कि यह फीचर तो टेलिग्राम पर पहले ही मौजूद है।
दरअसल वॉट्सऐप जिस सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फोटो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, वह टेलिग्राम पर पहले से ही है। आप सैटिंग के मायम से या फिर मैसेज सेंड करते समय उसे शिड्यूल या फिर आॅटो डिलिटी के लिए सेट कर सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप में यह फीचर नहीं है। टेक्नोलॉजी की जानकारी देने वाला ट्विटर हैंडल WABetaInfo ने ट्वीट के जरिए बताया कि इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। जैसा की नाम से समझा आ रहा है यह फीचर चैट पर भेजी गईं फोटोज को खुद डिलीट होने की अनुमति देगा। इसके अलावा भी यह फीचर कई सारे काम करेगा।
फॉरवर्ड नहीं हो सकेगी फोटो
सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मोड में भेजी गईं फोटो को प्राप्त करने वाला फॉरवर्ड नहीं कर सकेगा। न तो फोटो गैलरी में सेव नहीं होगी न ही अन्य यूजर इसे किसी को फरवर्ड कर पाएगा। वॉट्सऐप अभी तक स्क्रीनशॉट डिटेक्शन को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर के साथ नहीं जोड़ा है, जो फोटो का स्क्रीनशॉट लेते ही तुरंत यूजर को इसकी जानकारी पहुंचा देता है। जानकारी से पता चला है कि सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर यूज करने के लिए यूजर को गैलरी से फोटो चुनना होगा।