नई दिल्ली। आईपीएल जो कि एक ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें आठ टीमें भाग लेती हैं। 2018 में आयोजित होने वाले 11वें आईपीएल की शुरुआत 4 अप्रैल से होगी। इस टूर्नामेंट के दौरान पूरे देश में 60 मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 27 मई को मुंबई में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाडि़यों की नीलामी अंतिम दौर में है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजी ने खिलाडि़यों को खरीदने के लिए किस टीम ने कितना बजट रखा है।
आईपीएल की वेबसाइट के मुताबिक विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपना बजट तय किया है। चेन्नई सुपर किंग्स का बजट 47 करोड़ रुपए है। इसने एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंदर जडेजा को रिटेन किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स का बजट 47 करोड़ रुपए है और इसने श्रेयस अय्यर, रिशभ पंत, क्रिश मोरिस को रिटेन किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स का बजट 59 करोड़ रुपए है और इसने एंड्रे रुसेल, सुनील नरीने को रिटेन किया है। किंग्स इलेवन पंजाब का बजब 67.5 करोड़ रुपए है और इसने अक्सर पटेल को रिटेन किया है। मुंबई इंडियंस का बजट 47 करोड़ रुपए है और इसने रोहित शर्मा एवं हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया है।
राजस्थान रॉयल्स का बजट इस बार सबसे ज्यादा 67.5 करोड़ रुपए है और इसने स्टीव स्मिथ को रिटेन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कुल बजट 49 करोड़ रुपए है और इसने विराट कोहली, सरफराज खान, एबी डी विलियर्स को रिटेन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद का बजट 59 करोड़ रुपए है और इसने डेविड वार्नर, भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया है।
ये टीमें भाग लेंगी आईपीएल में
यहां आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (2010 और 2011 की विजेता), दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स (2012 और 2014 की विजेता), मुंबई इंडियंस (2013, 2015 और 2017 की विजेता), राजस्थान रॉयल्स (2008 की विजेता), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद (2016)।
आईपीएल नीलामी में इतने खिलाड़ी को रखा गया है बिक्री के लिए
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 578 खिलाडि़यों को नीलामी के लिए रखा गया है। इनमें 361 भारतीय क्रिकेटर्स हैं। 25 खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं। टेलीग्राफ के मुताबिक 2018 के लिए 18 खिलाडि़यों को उनकी फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटने किया गया है।
कैसे बनती है आईपीएल की एक टीम
एक आईपीएल टीम में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी होते हैं। प्रत्येक टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।