Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. खुशखबरी: आज से हर हफ्ते निकाल सकेंगे 50000 रुपए, 13 मार्च को पूरी तरह खत्म हो जाएगी कैश विदड्रॉल लिमिट

खुशखबरी: आज से हर हफ्ते निकाल सकेंगे 50000 रुपए, 13 मार्च को पूरी तरह खत्म हो जाएगी कैश विदड्रॉल लिमिट

अब आम आदमी अपने बचत खाते से हर सप्ताह 50000 रुपए तक की निकासी कर सकेंगे। यह सुविधा सोमवार 20 फरवरी से लागू हो गई है।

Ankit Tyagi
Updated : February 20, 2017 8:25 IST
खुशखबरी: आज से हर हफ्ते निकाल सकेंगे 50000 रुपए, 13 मार्च को पूरी तरह खत्म हो जाएगी कैश विदड्रॉल लिमिट
खुशखबरी: आज से हर हफ्ते निकाल सकेंगे 50000 रुपए, 13 मार्च को पूरी तरह खत्म हो जाएगी कैश विदड्रॉल लिमिट

नई दिल्‍ली। अब आम आदमी अपने बचत खाते से हर सप्ताह 50000 रुपए तक की निकासी कर सकेंगे। यह सुविधा सोमवार 20 फरवरी से लागू हो गई है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 फरवरी को जारी अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि बचत खाते की साप्ताहिक निकासी सीमा 20 फरवरी से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी जाएगी और 13 मार्च से निकासी पर लगी सीमा हटा ली जाएगी। रिजर्व बैंक ने एक फरवरी को चालू खाते के लिए निकासी सीमा हटा ली थी, लेकिन बचत खाते के लिए साप्ताहिक निकासी की सीमा 24,000 रुपए पर यथावत छोड़ दी गई थी।

13 मार्च के बाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगी नकद निकासी सीमा

  • आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने 8 फरवरी को कहा था कि 13 मार्च 2017 के बाद सेविंग बैंक अकाउंट से पैसा निकालने पर कोई सीमा नहीं रहेगी।
  • तब तक नगद आहरण सीमा को दो चरणों में बढ़ाया जाएगा।
  • रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन धोखाधड़ी पर चौकसी के उपाये सुझाने के लिए साइबर सुरक्षा समिति का गठन किया है।
  • नियमों के अनुपालन के लिए रिजर्व बैंक खुद एक अलग अनुपालन विभाग स्थापित करेगा।
  • रिजर्व बैंक ने कहा कि 27 जनवरी को कुल मिलाकर 9.92 लाख करोड़ रुपए के नए नोट चलन में आ चुके थे।

नोटबंदी के बाद RBI ने लगाई थी नकद निकासी पर सीमा

  • पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालेधन पर रोक लगाने और भ्रष्‍टाचार को कम करने के लिए 500 और 1000 रुपए के नोट को तत्‍काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद देश में नगदी संकट पैदा हो गया था।
  • नोटबंदी के बाद RBI ने पर्याप्त मात्रा में नए नोट बैंकों तथा एटीएम में पहुंचने से पहले नकद निकासी की सीमा तय कर दी थी। जैसे-जैसे नए नोटों की आपूर्ति तथा अर्थव्यवस्था में उनका प्रचलन बढ़ता जा रहा है।
तस्‍वीरों में देखिए ATM कार्ड पर लिखे नंबरों का क्‍या होता है मतलब

ATM card number

atm1       IndiaTV Paisa

2 (101)IndiaTV Paisa

3 (101)IndiaTV Paisa

4 (101)IndiaTV Paisa

  • शुरुआत में आरबीआई  ने एटीएम से एक दिन में केवल 2,000 रुपए निकासी की सीमा तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया था।
  • फिर एक दिन में एक कार्ड से एटीएम से 10,000 रुपए की सीमा तय की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement