नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में बरसात से हालात खराब हो सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग ने 5 राज्यों के लिए भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट के अलावा कुछ राज्यों के लिए नारंगी चेतावनी जारी हुई है तो कुछ को सावधान रहने के लिए कहा गया है। जिन राज्यों के लिए रेड अलर्ट है वह इस तरह से हैं। राजस्थान, गुजरात, गोआ, कर्नाटक और महाराष्ट्र।
कर्नाटक की बात करें तो उसके आंतरिक हिस्सों में 20 जुलाई को कुछएक जगहों पर रेड अलर्ट है, 22 जुलाई को आंतरिक कर्नाटक के कुछएक हिस्सों के लिए नारंगी चेतावनी जारी हुई है।
गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात क्षेत्र में 21 और 22 जुलाई के लिए रेड अलर्ट है और कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बरसात होने की आशंका है, इन इलाकों 23 जुलाई को नारंगी चेतावनी है और सावधान रहने के लिए कहा गया है।
कोंकड़ और गोआ में 20 और 21 जुलाई तथा मध्य महाराष्ट्र में 20 जुलाई को भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है जो रेड अलर्ट के दायरे में आती है। इसके अलावा इन इलाकों में 22 जुलाई के लिए नारंगी चेतावनी भी जारी हुई है।
इन राज्यों के अलावा जिन राज्यों को सावधान रहने के लिए कहा गया है उनमें उत्तर भारत के सभी पहाड़ी राज्य शामिल हैं। साथ में 20 जुलाई को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लिए भी पीले रंग की चेतावनी है। तटीय कर्नाटक और केरल के लिए भी पीले रंग की चेतावनी जारी हुई है।