वाशिंगटन। अमेरिका की प्रमुख रिटेल कंपनी वालमार्ट को भरोसा है कि भारत में वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी प्रणाली उसके लिए लाभदायक है और यह नयी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली उसके जैसे दूसरे रिटेल कारोबारियों के लिए फायदे का सौदा साबित होगी। वालमार्ट की अगले चार से पांच साल में 50 कैश एंड केरी स्टोर खोलने की योजना है। वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष व सीईओ कृष अय्यर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में यह बात कही। भारत में जीएसटी का कार्यान्वयन एक जुलाई 2017 से होने जा रहा है। GST से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
इसके साथ ही अय्यर ने सुधारों के लिहाज से मौजूदा सरकार द्वारा की जा रही पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम जीएसटी विशेषकर एक जुलाई से होने वाले बदलावों के बहुत प्रशंसक हैं। वालमार्ट के सीईओ ने कंपनी के प्रत्यक्ष खरीद कार्यक्रम व महिला उद्यमियों के आर्थिक सशक्तिकरण के बारे में भी बात की।