कंपनी की योजना वस्तुओं की बिक्री में शामिल पूरी श्रंखला का अध्ययन करने की है। सूत्रों के मुताबिक वॉलमार्ट के प्रेजिडेंट ऐंड सीईओ (ग्लोबल कॉमर्स) नील एम ऐश की अगुवाई में एक टीम इस सेगमेंट की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी स्नैपडील और कुछ अन्य लॉजिस्टिक्स कंपनियों से बातचीत कर चुकी है।
- हालांकि न तो वॉलमार्ट और न हीं स्नैपडील ने इस बातचीत का ब्यौरा दिया है।
- माना जा रहा है कि Walmart और फ्लिपकार्ट के बीच पार्टनरशिप को लेकर बातचीत चल रही है।
- आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी लगभग पांच करोड़ लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।
- यह संख्या अगले कुछ वर्षों में बढ़कर 20 करोड़ पर पहुंचने का अनुमान है।
- मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि भारत में ऑनलाइन सेल्स 2020 तक बढ़कर 100 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी।
- अमेरिका में Walmart की सेल्स का लगभग 60 प्रतिशत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से आ रहा है।