Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में उतरने को तैयार Walmart, शुरू की Flipkart और Snapdeal से चर्चा

भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में उतरने को तैयार Walmart, शुरू की Flipkart और Snapdeal से चर्चा

सबसे बड़ी रिटेल कंपनी Walmart भारत में कारोबार विस्‍तार के लिए भारत की दो बड़ी कंपनियों से बात कर चुकी है। पिछले सप्ताह इसने फ्लिपकार्ट से‍ मुलाकात की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 03, 2016 14:29 IST
नई दिल्ली। भारत के ईकॉमर्स मार्केट की रफ्तार अब दुनिया भर के दिग्‍गजों को अपनी ओर आकर्षित करने लगी है। दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी Walmart भारत में कारोबार विस्‍तार के लिए भारत की दो बड़ी कंपनियों से बात कर चुकी है। इकोनोमिक टाइम्‍स में छपी खबर के मुताबिक Walmart ने  पिछले सप्ताह देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से‍ मुलाकात की है।

कंपनी की योजना वस्‍तुओं की बिक्री में शामिल पूरी श्रंखला का अध्‍ययन करने की है। सूत्रों के मुताबिक वॉलमार्ट के प्रेजिडेंट ऐंड सीईओ (ग्लोबल कॉमर्स) नील एम ऐश की अगुवाई में एक टीम इस सेगमेंट की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी स्नैपडील और कुछ अन्‍य लॉजिस्टिक्स कंपनियों से बातचीत कर चुकी है।

  • हालांकि न तो वॉलमार्ट और न हीं स्‍नैपडील ने इस बातचीत का ब्‍यौरा दिया है।
  • माना जा रहा है कि Walmart और फ्लिपकार्ट के बीच पार्टनरशिप को लेकर बातचीत चल रही है।
  • आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी लगभग पांच करोड़ लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।
  • यह संख्या अगले कुछ वर्षों में बढ़कर 20 करोड़ पर पहुंचने का अनुमान है।
  • मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि भारत में ऑनलाइन सेल्स 2020 तक बढ़कर 100 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी।
  • अमेरिका में Walmart की सेल्स का लगभग 60 प्रतिशत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से आ रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement