Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेल यात्रा होगी आसान, वेटिंग टिकट पर मिलेगी ‘विकल्‍प’ के तहत कन्‍फर्म बर्थ

रेल यात्रा होगी आसान, वेटिंग टिकट पर मिलेगी ‘विकल्‍प’ के तहत कन्‍फर्म बर्थ

यदि रेल का ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान नए विकल्‍प को चुना जाता है तो, वेटलिस्‍ट यात्री अगली ट्रेन में कन्‍फर्म सीट हासिल कर सकते हैं।

Surbhi Jain
Updated : November 01, 2015 11:16 IST
रेल यात्रा होगी आसान, वेटिंग टिकट पर मिलेगी ‘विकल्‍प’ के तहत कन्‍फर्म बर्थ
रेल यात्रा होगी आसान, वेटिंग टिकट पर मिलेगी ‘विकल्‍प’ के तहत कन्‍फर्म बर्थ

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे रविवार को एक नई स्‍कीम लॉन्‍च करने जा रही है। यदि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान इस नए विकल्‍प को चुना जाता है तो, वेटलिस्‍ट यात्री अगली ट्रेन में कन्‍फर्म सीट हासिल कर सकते हैं। इस स्‍कीम को ‘विकल्‍प’ नाम दिया गया है। एक नवंबर से इस स्‍कीम को पायलेट आधार पर दिल्‍ली-लखनऊ और दिल्‍ली-जम्‍मू सेक्‍टर के लिए शुरू किया जा रहा है। रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में, विकल्‍प स्‍कीम केवल इंटरनेट के जरिये बुक होने वाले टिकटों के लिए ही है और यह केवल चुनिंदा रूट पर मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेन के लिए ही लागू होगी।

स्‍कीम के तहत, एक ट्रेन के वेटलिस्‍ट यात्री को उसी रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेन में कन्‍फर्म सीट का विकल्‍प हासिल होगा। रेलवे इस स्‍कीम के जरिये दो लक्ष्‍य हासिल करना चाहती है, पहला वेटलिस्‍ट यात्री को कन्‍फर्म सीट उपलब्‍ध कराना और दूसरा उपलब्‍ध खाली सीटों का अधिकतम उपयोग। कुछ निश्चित सेक्‍टर में पूरे साल ट्रेन टिकट की भारी मांग रहती है, जबकि कुछ रूट पर केवल त्‍योहारी सीजन में ही टिकटों की मांग अधिक होती है। Meal on Wheels: 1516 ट्रेनों में ऑनलाइन मंगा सकेंगे खाना, IRCTC ने बढ़ाया दायरा

रेल यात्रियों के लिए इसे बेहतर स्‍कीम बताते हुए अधिकारी ने कहा कि फीडबैक मिलने के बाद इस स्‍कीम को रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर और अन्‍य रूट पर भी लागू किया जाएगा। कोई यात्री यदि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान विकल्‍प स्‍कीम को चुनता है, तो उसे उसके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दूसरी ट्रेन में कन्‍फर्म बर्थ की सूचना दी जाएगी। इस नई स्‍कीम में यात्री से इसके लिए कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। ट्रेनों के किराये में अंतर होने पर भी शेष राशि रिफंड नहीं की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement