Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जुलाई में जियो ने जोड़े 32 लाख नए सब्सक्राइबर, कुल संख्या 40 करोड़ के पार

जुलाई में जियो ने जोड़े 32 लाख नए सब्सक्राइबर, कुल संख्या 40 करोड़ के पार

जुलाई तक वायरलैस सब्सक्राइबर के आधार पर मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रिलायंस जियो की रही, बाजार के 35 फीसदी हिस्से में जियो का कब्जा है। वहीं भारती एयरटेल के पास 27.96 फीसदी और वोडाफोन आइडिया के पास 26.34 फीसदी हिस्सा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 12, 2020 19:50 IST
जुलाई में जियो के...
Photo:GOOGLE

जुलाई में जियो के सब्सक्राइबर बढ़े

नई दिल्ली। जुलाई के महीने में नए सब्सक्राइबर को जोड़ने में सबसे आगे रिलायंस जियो रही। ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो ने महीने के दौरान 35.54 लाख नए सब्सक्राइबर को अपने साथ जोड़ा है। इस बढ़त के साथ ही जियो के कुल सब्सक्राइबर की संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच गई है। 

कैसा रहा अन्य कंपनियों का प्रदर्शन

इसके साथ ही जुलाई के दौरान भारती एयरटेल ने भी 32.6 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं। हालांकि दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया से सब्सक्राइबर का हटना जुलाई में भी जारी रहा, महीने के दौरान वीआई ने 37.26 लाख सब्सक्राइबर गंवा दिये। इस आधार पर जुलाई के दौरान 34.72 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं। माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद एक बार फिर लोगों के शहरों की तरफ लौटने से सब्सक्राइबर की संख्य़ा में बढ़त दर्ज हुई है। 


क्या हैं कंपनियों की मार्केट में हिस्सेदारी
31 जुलाई 2020 तक वायरलैस सब्सक्राइबर के आधार पर मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रिलायंस जियो की रही, बाजार के 35 फीसदी हिस्से में जियो का कब्जा है। वहीं भारती एयरटेल के पास 27.96 फीसदी और वोडाफोन आइडिया के पास 26.34 फीसदी हिस्सा है। बीएसएनल के पास 10.37 फीसदी हिस्सेदारी है। इस हिसाब से देश वायरलैस सब्सक्राइबर के आधार पर 89.3 फीसदी बाजार पर निजी कंपनियों और 10.67 फीसदी हिस्से पर सरकारी कंपनियों का कब्जा है।  कुल सब्सक्राइबर की बात करें तो भारती एयरटेल के पास करीब 32 करोड़, वोडाफोन आइडिया के पास 30.1 करोड़ और बीएसएनएल के पास करीब 12 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। 

ट्राई के आंकड़ो के मुताबिक जुलाई के अंत तक देश में कुल वायरलैस सब्सक्राइबर 114 करोड़ हैं। वहीं वायरलाइन सब्सक्राइबर 1.9 करोड़ हैं। इसमें से भी शहरी इलाकों में करीब 62 करोड़ वायरलैस सब्सक्राइबर और ग्रामीण इलाकों में 52.3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। वहीं देश में 68.5 वायरलैस ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement