Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Vodafone ने शुरू किया 'फ्रेंडशिप डे' ऑफर, लकी विनर्स को मिलेगा स्‍पेन और सिंगापुर जाने का मौका

Vodafone ने शुरू किया 'फ्रेंडशिप डे' ऑफर, लकी विनर्स को मिलेगा स्‍पेन और सिंगापुर जाने का मौका

टेलिकॉम कंपनी Vodafone इंडिया फ्रेंडशिप डे के मौके पर खास ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपने युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में बैक टू कैंपस अभियान शुरू किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 04, 2016 11:38 IST
Vodafone ने शुरू किया ‘फ्रेंडशिप डे’ ऑफर, लकी विनर्स को मिलेगा स्‍पेन और सिंगापुर जाने का मौका- India TV Paisa
Vodafone ने शुरू किया ‘फ्रेंडशिप डे’ ऑफर, लकी विनर्स को मिलेगा स्‍पेन और सिंगापुर जाने का मौका

नई दिल्‍ली। टेलिकॉम कंपनी Vodafone इंडिया फ्रेंडशिप डे के मौके पर खास ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपने युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में बैक टू कैंपस अभियान शुरू किया है। इसके तहत Vodafone देश भर के 400 कॉलेज में अपनी वोडाफोन यू स्‍कीम को पेश करेगी। यहां कंपनी एक फोटो शेयरिंग कॉम्‍पटीशन करवाएगी। इसमें लकी विजेताओं को कंपनी स्‍पेन के टमाटीन फेस्टिवल और सिंगापुर की विजिट करवाएगी। गौरतलब है कि अगस्त माह के पहले रविवार को ‘फ्रेंडशिप डे’ का आयोजन किया जाता है।

वोडाफोन ने मोबाइल इंटरनेट दरों को 67 फीसदी तक कम किया

तस्वीरों में देखिए बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन

SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA

asus-zenfone-max (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3-liteIndiaTV Paisa

coolpad-note3IndiaTV Paisa

Untitled-1 (10)IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-FlashIndiaTV Paisa

Vodafone ने बताया कि इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं को अपने मित्रों के साथ कॉलेजों में स्थापित ‘वोडाफोन यू’ केंद्र पर ‘जिफ़’ फॉरमेट में एक तस्वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करना है। इसके माध्यम से उपभोक्ता को स्पेन में होने वाले ‘टोमेटिना उत्सव’ या सिंगापुर में होने वाले ‘अल्ट्रा म्यूजिक उत्सव’ में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। कंपनी के इस अभियान की शुरूआत तीन अगस्त से शुरू हो गया है।

Call Drop: दूरसंचार कंपनियों ने एक लाख नए टावर लगाने का किया वादा, खर्च करेंगी 20,000 करोड़ रुपए

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि यह अभियान देश के 50 प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें इन शहरों के 400 से अधिक कॉलेज शामिल होंगे। Vodafone ने बताया कि वोडाफोन अपने इस अभियान में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 20 से ज्यादा कॉलेज का भी दौरा करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement