Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Vodafone ने लॉन्च किया ऑनली फॉर यू ऑफर, सिर्फ 352 रुपए में मिलेगा 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

Vodafone ने लॉन्च किया ऑनली फॉर यू ऑफर, सिर्फ 352 रुपए में मिलेगा 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

Vodafone ने ऑनली फॉर यू ऑफर (Only For You Offer) प्लान लॉन्च किया है। इसमें सिर्फ 352 रुपए के रिचार्ज पर 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही है।

Ankit Tyagi
Published : March 09, 2017 7:54 IST
Vodafone ने लॉन्च किया ऑनली फॉर यू ऑफर, सिर्फ 352 रुपए में मिलेगा 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स
Vodafone ने लॉन्च किया ऑनली फॉर यू ऑफर, सिर्फ 352 रुपए में मिलेगा 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

नई दिल्ली। देश के टेलीकॉम सेक्टर में लगातार हलचल जारी है। Reliance Jio को टक्कर देने के लिए कंपनियां लगातार नए ऑफर लॉन्च कर रही है। इसी के तहत बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने ऑनली फॉर यू ऑफर (Only For You Offer) के तहत नया प्लान लॉन्च किया है। इस ऑफर में  ग्राहकों को सिर्फ 352 रुपए के रिचार्ज पर 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही है। आपको बता दें कि, यह ऑफर ओपन मार्किट ऑफर नहीं है। यह ऑफर सिर्फ कुछ ही वोडाफोन (Vodafone) यूजर्स को मिल रहा है।

जियो से सस्ता है वोडाफोन का प्लान

  • अगर इस ऑफर की तुलना रिलायंस जियो के प्राइम मेंबरशिप ऑफर  के तहत आने वाले 303 रुपए की कीमत वाले प्लान से की जाए तो वोडाफोन (Vodafone) का ऑफर रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ऑफर से आधी कीमत में मिल रहा है।
  • रिलायंस जियो के 303 रुपए वाले पैक में एक महीने के लिए रोजाना 1GB डाटा मिलेगा, जबकि वोडाफोन के इस ऑफर में 352 में 56 दिनों के लिए रोजाना 1GB डाटा मिल रहा है। इसका मतलब है कि, वोडाफोन करीब 6 रुपए में 1GB डाटा दे रहा है। वहीं, जियो 10 रुपए में 1GB डाटा दे रहा है।

ऐसे मिलेगा ऑफर

  • अगर आप भी इस ऑफर को पाना चाहते हैं तो आप इस बारे में माई वोडाफोन ऐप (My Vodafone App) के जरिए जान सकते हैं।
  • आपको करना ये होगा कि, सबसे पहले तो माई वोडाफोन ऐप (My Vodafone App) को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
  • इसके बाद  माई वोडाफोन ऐप को ओपन करें।
  • अब सबसे नीचे नजर आ रहे ऑफर सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब अगर आपको वोडाफोन ये ऑफर दे रहा होगा तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपको यह ऑफर नजर आ जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement