मुंबई। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नकदी संकट से जूझ रहे अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए टॉकटाइम और डेटा उधार लेने की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसके प्रीपेड ग्राहक 10 रुपए का टॉकटाइम और 30एमबी डेटा 24 घंटे तक लिए उधारी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसी तरह कंपनी ने मुंबई में अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिल भुगतान की तारीख तीन दिन बढ़ाई है।
- सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों का चलन बंद किए जाने से नकदी का संकट देखने को मिल रहा है।
पुराने नोट से चुकाएं वोडाफोन के बिल
- वोडाफोन ने ऐलान किया कि पांच सौ रुपए और एक हजार रुपए के पुराने नोटों पर भी उसके ग्राहक पोस्टपेड बिल चुका सकेंगे।
- कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के सभी पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिल भुगतान की अंतिम तिथि भी तीन दिन बढ़ा दी है।
- कंपनी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए बिल भुगतान की अंतिम तिथि में तीन दिन की छूट दी गई है।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
मोबाइल गेम डाउनलोड करना तेजी से बढ़ेगा: नैसकॉम
- नैसकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल गेम डाउनलोड अगले पांच साल में साल दर साल 58 प्रतिशत की (सीएजीआर) की दर से बढ़ेगा।
- इसके अनुसार 2016 में मोबाइल गेम डाउनलोड 1.6 अरब रहे जो कि 2020 तक बढ़कर 5.3 अरब डाउनलोड हो जाएंगे।
- इस रिपोर्ट मोबाइल गेमिंग आन द राइज इन इंडिया में यह निष्कर्ष निकाला गया है।
- इसके अनुसार देश में स्मार्टफोन की बढ़ती संख्या व वहनीय डेटा की उपलब्धता के चलते मोबाइल गेम डाउनलोड लगातार बढ़ रहे हैं।