Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वोडाफोन ने मचाई डेटा वॉर में नई खलबली, 1 GB की कीमत में मिलेगा 10 GB 4जी डेटा

वोडाफोन ने मचाई डेटा वॉर में नई खलबली, 1 GB की कीमत में मिलेगा 10 GB 4जी डेटा

रिलायंस जियो की तीन महीने तक फ्री वॉयल और डेटा सर्विस से निपटने के लिए वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को एक धमाकेदार प्‍लान की घोषणा की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 27, 2016 14:38 IST
नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो की तीन महीने तक फ्री वॉयल और डेटा सर्विस से निपटने के लिए वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को एक धमाकेदार प्‍लान की घोषणा की है। इसके तहत नए 4जी हैंडसेट पर एक जीबी मूल्य के रिचार्ज पर 10 जीबी 4जी मोबाइल डेटा दिया जाएगा। कंपनी ने इस प्‍लान के साथ कई शर्तें भी लगाई हैं। एक जीबी मंथली रिचार्ज की कीमत 250 रुपए है।

वोडाफोन इंडिया के निदेशक (कॉमर्शियल) संदीप कटारिया ने एक बयान में कहा,

इस योजना के साथ हम नए 4जी हैंडसेट इस्तेमाल करने वालों को वोडाफोन सुपर नेट का पूरा लुत्फ उठाने को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

तस्‍वीरों में देखिए रिलायंस जियो का क्‍या है प्‍लान

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

  • नए प्‍लान के तहत ग्राहक जब नए 4जी स्मार्टफोन के साथ वोडाफोन का एक जीबी प्लान रिचार्ज करेंगे, उन्हें नौ जीबी मोबाइल डेटा उपयोग करने को मिलेगा।
  • वोडाफोन अपने रेड प्‍लान के तहत 1जीबी 4जी/3जी डेटा 250 रुपए में देती है, जिसकी वैलेडिटी एक महीना होती है।
  • नए स्मार्ट फोन से मतलब ऐसे 4जी फोन से है, जिसमें पिछले छह माह में वोडाफोन का सिम इस्तेमाल न किया गया हो।
  • नए प्‍लान की पेशकश उन सर्किलों में की गई है, जहां वोडाफोन 3जी या 4जी सेवाओं की पेशकश कर रही है।
  • नए प्‍लान का उपयोग 31 दिसंबर 2016 तक प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक कर सकते है।
  • नए प्‍लान में वोडाफोन ग्राहक वोडाफोन प्ले पर मुफ्त टीवी, सिनेमा एवं संगीत का लुफ्त भी उठा सकेंगे।
  • 9जीबी मुफ्त डेटा का प्लान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सर्किल में एक जीबी या उससे अधिक के रिचार्ज वाले प्लान पर लागू होगा।
  • वोडाफोन के बाकी सर्किलों में 4जी हैंड सेट पर 9जीबी मुफ्त 3जी डाटा मिलेगा। यह रात बारह बजे से सुबह छह बजे के बीच उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement