Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वोडाफोन ने महिला सुरक्षा सेवा "सखी" की शुरुआत की, संकट के समय में करेगा महिलाओं की मदद

वोडाफोन ने महिला सुरक्षा सेवा "सखी" की शुरुआत की, संकट के समय में करेगा महिलाओं की मदद

अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन-आइडिया ने बुधवार को महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित सेवा ‘वोडाफोन सखी’ की शुरुआत की।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 10, 2018 16:50 IST
Vodafone Launches Sakhi Pack

वोडाफोन ने महिला सुरक्षा सेवा "सखी" की शुरुआत की

नयी दिल्ली: अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन-आइडिया ने बुधवार को महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित सेवा ‘वोडाफोन सखी’ की शुरुआत की। कंपनी का कहना है कि वोडाफोन के नंबर का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं मुफ्त में इस सेवा का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसे बाद में आइडिया के नंबरों पर भी सुलभ कराया जाएगा। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने इस सेवा की शुरुआत करते हुए ‘अब रूके क्यूं’ अभियान का उद्घाटन किया।

कंपनी की इस नयी सेवा के बारे में वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के ग्राहक-कारोबार के निदेशक अवनीश खोसला ने बताया कि यह सेवा फीचर और स्मार्ट दोनों तरह के फोन पर निशुल्क उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा के तहत संकट के समय में महिलाएं बिना इंटरनेट और बैलेंस के भी दस लोगों को अलर्ट भेज सकेंगी। अलर्ट के साथ महिला का लोकेशन भी संबद्ध लोगों को मिल जाएगा। इसके लिए उन्हें केवल एक नंबर 5500 पर कॉल करना होगा।

इसके अलावा ऐसी परिस्थितियों में फोन में बैलेंस नहीं रहने पर भी वे दस मिनट तक बात कर सकेंगी।खोसला ने कहा कि अब रिचार्ज करने के लिए महिलाओं को खुदरा दुकानों पर अपना मोबाइल नंबर बताने की जरूरत नहीं होगी। सखी सेवा को अपनाने वाली महिलाओं को 10 अंकों का एक प्रॉक्सी नंबर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके जरिए वे अपना रिचार्ज करा पाएंगी। वोडाफोन नंबर इस्तेमाल कर रही महिला उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1800123100 पर फोन करके इस सेवा को चालू करा सकती हैं। खोसला ने कहा कि वोडाफोन जल्द ही आइडिया उपभोक्ताओं के लिए भी इस सुविधा की शुरुआत करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement