नई दिल्ली। टेलीकॉम इंडस्ट्री इन दिनों एक युद्ध का मैदान बनी हुई है, जहां प्रत्येक ऑपरेटर शीर्ष पर बने रहने के लिए बेहतर उत्पाद देने की कोशिश में जुटा है। इस प्राइस वार में वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन नए ऑफर्स की घोषणा रिलायंस जियो को टक्कर देने के उद्देश्य से की गई है। वोडाफोन ने 458 रुपए और 509 रुपए कीमत के दो नए प्लान लॉन्च किए हैं।
इन दोनों नए प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, फ्री रोमिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1जीबी 4जी डाटा मिलेगा। 458 रुपए वाले प्लान की वैधता अवधि 70 दिन है, जबकि 509 रुपए वाले प्लान की वैधता अवधि 84 दिन की है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भले ही ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग वाले हैं लेकिन इनमें दैनिक सीमा 250 मिनट और प्रति हफ्ते की सीमा 1000 मिनट की तय की गई है।
इसका मतलब है कि एक बार ग्राहक चार घंटे के टॉक टाइम सीमा को पार कर लेता है तो उन्हें कॉलिंग के लिए चार्ज देना होगा। इसके अलावा यदि ग्राहक अपने दैनिक फ्री डाटा उपयोग की सीमा को पार कर लेता है तो उसे इसके लिए भी चार्ज देना होगा। वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो 459 और 509 रुपए वाले अपने प्लान में ग्राहकों को इसी प्रकार की सुविधा दे रहा है।