नई दिल्ली। देश के टेलीकॉम सेक्टर में लगातार हलचल जारी है। Reliance Jio को टक्कर देने के लिए कंपनियां लगातार नए ऑफर लॉन्च कर रही है। इसी के तहत बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने नया प्लान लॉन्च किया है। आपको बता दें कि जियो प्राइम मेम्बरशिप प्लान के तहत 28 दिन के लिए 303 रुपए में रोजाना 1GB डाटा मिलेगा। मतलब साफ है कि 10 रुपए में हर दिन 1GB डाटा दिया जा रहा है। वहीं, वोडाफोन नए प्लान में सिर्फ 6 रुपए में 1GB 4G डेटा उपलब्ध करा रही है।
यह भी पढ़े: एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को दे रहा है 30 जीबी मुफ्त डाटा, ऐसे उठाएं फायदा
जियो से सस्ता है वोडाफोन का प्लान
- अगर इस ऑफर की तुलना रिलायंस जियो के प्राइम मेंबरशिप ऑफर के तहत आने वाले 303 रुपए की कीमत वाले प्लान से की जाए तो वोडाफोन (Vodafone) का ऑफर रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ऑफर से आधी कीमत में मिल रहा है।
- रिलायंस जियो के 303 रुपए वाले पैक में एक महीने के लिए रोजाना 1GB डाटा मिलेगा, जबकि वोडाफोन के इस ऑफर में 352 में 56 दिनों के लिए रोजाना 1GB डाटा मिल रहा है। इसका मतलब है कि, वोडाफोन करीब 6 रुपए में 1GB डाटा दे रहा है। वहीं, जियो 10 रुपए में 1GB डाटा दे रहा है।
ऐसे मिलेगा ऑफर
- अगर आप भी इस ऑफर को पाना चाहते हैं तो आप इस बारे में माई वोडाफोन ऐप (My Vodafone App) के जरिए जान सकते हैं।
- आपको करना ये होगा कि, सबसे पहले तो माई वोडाफोन ऐप (My Vodafone App) को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- इसके बाद माई वोडाफोन ऐप को ओपन करें।
- अब सबसे नीचे नजर आ रहे ऑफर सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब अगर आपको वोडाफोन ये ऑफर दे रहा होगा तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपको यह ऑफर नजर आ जाएगा।
तस्वीरों में देखिए बेस्ट सेल्फी फोन
Selfie Smartphone new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
15 मार्च तक वैलिड है यह ऑफर
- कंपनी ने यह प्लान प्रीप्रेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
- जिसमें लॉकल और एसटीडी कॉल शामिल है।
- 15 मार्च तक यह ऑफर वैलिड है।
- अगर आप 15 मार्च तक यह रिचार्ज करवा लेते हैं तो आप 1 साल तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
- यह ऑफर सिलेक्टेड कस्टमर्स के लिए है। जिनको कंपनी की तरफ से यह मैसेज मिलेगा वही इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 4G के बाद अब चीन की कंपनी ZTE लॉन्च करेगी 5G स्मार्टफोन, 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी मूवी
इस बारे में नहीं दी कोई जानकारी
- हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस प्लान में दिया जा रहा 1GB डाटा में डे या नाइट की लिमिट तो नहीं है।
- जैसे एयरटेल ने अपने प्लान में 500MB डाटा रात के लिए रखा है।
- साथ ही इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि 1GB डाटा यूज कर लेने के बाद क्या होगा।
- इस बारे में कंफर्मेशन के लिए कस्टमर केयर पर बात करनी होगी।