वोडाफोन ने सोमवार को कहा कि 4जी सर्विस पहले दिल्ली-एनसीआर के महत्वपूर्ण जगहों पर शुरू की जाएगी और उसके बाद धीरे धीरे इसका विस्तार पूरे सर्किल में किया जाएगा।वोडाफोन के कुल डेटा कमाई में दिल्ली-एनसीआर की 30 फीसदी हिस्सेदारी है। इसलिए दिल्ली-एनसीआर कंपनी के लिए प्रमुख डेटा बाजार में से एक है। इस क्षेत्र में सालाना 50 फीसदी की ग्रोथ रेट से डेटा खपत बढ़ रहा है।
वोडाफोन ने बताया कि, 4जी सर्विस का ट्रायल सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वोडाफोन इंडिया ने 4जी नेटवर्क खड़ा करने के लिए विश्व की प्रमुख टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज देने वाली कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। वोडाफोन ग्राहकों की बड़ी संख्या और उनकी जरूरत को ध्यान में रख कर एक मजबूत नेटवर्क बना रही है।
वोडाफोन के बिजनेस हेड (दिल्ली-एनसीआर) अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, हम अपने ग्राहकों के लिए 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 4जी सेवा शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी को को कई देशों में 4जी सेवाएं देने का पहले से अनुभाव है और यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली-एनसीआर में उसकी सेवा इस कैटेगरी में सबसे अच्छी होगी।
मेहरोत्रा के मुताबिक इंटरनेट कनेक्टिविटी में बढ़ोत्तरी के लिए हाई कैपेसिटी की फाइबर लाइन और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस में निवेश कर रही है। इससे कंपनी के डेटा ग्राहकों को फायदा होगा। कंपनी ने अपने वॉयस और डेटा नेटवर्क को आधुनिक और उन्नत बनाने के लिए 350 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किया है। पिछले छह महीने के दौरान 550 से अधिक जगहों पर नेटवर्क की इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस खड़ी की गई हैं।
यह भी पढ़ें
वोडाफोन कर रही है भारत में IPO लाने की तैयारी, नए भारत पर बढ़ा भरोसा
At a Glance – भागीरथ पैलेस; भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक बाजार का होगा विस्तार