Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगले साल मार्च तक होगा वोडाफोन और आइडिया के विलय का सौदा, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

अगले साल मार्च तक होगा वोडाफोन और आइडिया के विलय का सौदा, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

आइडिया और वोडाफोन के विलय को लेकर केवल दो मंजूरियां बची है। इसे चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा हो जाना चाहिए।

Manish Mishra
Published on: October 04, 2017 12:51 IST
अगले साल मार्च तक होगा वोडाफोन और आइडिया के विलय का सौदा, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी- India TV Paisa
अगले साल मार्च तक होगा वोडाफोन और आइडिया के विलय का सौदा, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

नई दिल्‍ली। वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर के बीच विलय का सौदा अगले साल मार्च में पूरा होने की उम्मीद है। उस समय तक दोनों कंपनियों को सभी नियामकीय मंजूरी मिल जाने की संभावना है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आइडिया और वोडाफोन के विलय को लेकर केवल दो मंजूरियां बची है। इसे चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा हो जाना चाहिए। इस बारे में वोडाफोन और आइडिया को भेजे गए ई-मेल का खबर लिखने तक कोई जवाब नहीं आ पाया था।

यह भी पढ़ें : एयरटेल ने जियो को दी कड़ी टक्‍कर, लॉन्‍च किया 199 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डाटा का प्‍लान

दोनों कंपनियां मंजूरी को लेकर फिलहाल राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के समक्ष हैं। उसके बाद उन्हें दूरसंचार विभाग से अंतिम मंजूरी लेनी है। आइडिया सेल्यूलर शेयरधारकों और ऋणदाताओं के साथ 12 अक्‍टूबर को बैठक करेगी और वोडाफोन इंडिया के कारोबार में विलय को लेकर मंजूरी लेगी।

यह भी पढ़ें : ग्राहकों को चूना लगाने वालों पर कसेगी नकेल, सरकार जीएसटी मुनाफारोधी निकाय के गठन को दे सकती है मंजूरी

गांधीनगर में होने वाली यह बैठक NCLT की अहमदाबाद पीठ के निर्देश पर बुलाई गई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरूआत में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर ने अपने कारोबार के विलय पर सहमति जतायी थी। इसके साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी अस्तित्व में आएगी जिसका मूल्य 23 अरब डॉलर से अधिक तथा बाजार हिस्सेदारी 35 फीसदी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement