बेंगलुरू। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कर्नाटक में टर्बोनेट 4जी की शुरुआत करने की गुरुवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसने राज्य में पूर्ववर्ती कंपनियों वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क का सफल एकीकरण कर लिया है।
कंपनी ने कहा कि टर्बोनेट 4जी सेवा पाने के मामले में बेंगलुरू देश का पहला मेट्रो शहर बन गया है। इसके अलावा यह सेवा मैसुरू, मंगलुरू, बेलगावी, हुबली और दवनगेरे जैसे शहरों में भी यह शुरू हो चुकी है। कंपनी ने कहा कि घरों के अंदर बेहतर 4जी सेवा प्रदान करने के लिए उसने बेंगलुरू में भविष्य के लिए योग्य एल900 प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है।