Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Vodafone ग्रुप ने अपनी इंडिया युनिट में डाली 47,700 करोड़ रुपए की नई पूंजी, RJio को देगी टक्‍कर

Vodafone ग्रुप ने अपनी इंडिया युनिट में डाली 47,700 करोड़ रुपए की नई पूंजी, RJio को देगी टक्‍कर

स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी से पहले ब्रिटेन के वोडाफोन (Vodafone) ग्रुप ने अपनी भारतीय यूनिट में 47,700 करोड़ रुपए की नई इक्विटी पूंजी डालने की घोषणा की है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: September 22, 2016 16:55 IST
Vodafone ग्रुप ने अपनी इंडिया युनिट में डाली 47,700 करोड़ रुपए की नई पूंजी, RJio को देगी टक्‍कर- India TV Paisa
Vodafone ग्रुप ने अपनी इंडिया युनिट में डाली 47,700 करोड़ रुपए की नई पूंजी, RJio को देगी टक्‍कर

नई दिल्‍ली। एक अक्‍टूबर से शुरू होने वाली अब तक की सबसे बड़ी स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी से पहले ब्रिटेन के वोडाफोन (Vodafone) ग्रुप ने अपनी भारतीय यूनिट में 47,700 करोड़ रुपए की नई इक्विटी पूंजी डालने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नई पूंजी के जरिये ज्‍यादा स्‍पेक्‍ट्रम खरीदकर हाल ही में शुरू हुई नई कंपनी रिलायंस जियो को टक्‍कर देगी।

वोडाफोन इंडिया के एमडी और सीईओ सुनील सूद का कहना है,

47,700 करोड़ रुपए का इक्विटी निवेश भारत में किए गए अब तक के निवेश में सबसे ज्‍यादा है, इस नए निवेश के जरिये वोडाफोन इंडिया अपने घरेलू नेटवर्क का विस्‍तार करेगी और अपने करोड़ों उपभोक्‍ताओं को बेहतर सर्विस देने के लिए नई तकनीक का इस्‍तेमाल बढ़ाएगी।

  • वोडाफोन इंडिया 100 फीसदी वोडाफोन ग्रुप की स्‍वामित्‍व वाली सब्सिडियरी कंपनी है।
  • भारत में वोडाफोन के 20 करोड़ उपभोक्‍ता हैं, इसमें 10.7 करोड़ ग्रामीण उपभोक्‍ता हैं।
  • भारत के टेलीकॉम बाजार में वोडाफोन की 22.5 फीसदी हिस्‍सेदारी है।

तस्‍वीरों में देखिए रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

  • 1 अक्‍टूबर से अब तक की सबसे बड़ी स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी शुरू होगी।
  • इसमें भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस जियो, आइडिया सेल्‍यूलर, रिलायंस कम्‍यूनिकेश, एयरसेल और टाटा टेलीसर्विसेस हिस्‍सा ले रही हैं।
  • इस नीलामी से सरकार को 5.66 लाख करोड़ रुपए मिलने की उम्‍मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement