नई दिल्ली। रिलायंस जियो के अनलिमिटेड प्लान से मुकाबला करने के लिए पिछले हफ्ते देश की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने जबर्दस्त प्लान लॉन्च किए हैं। एयरटेल ने जहां सिर्फ 198 रुपए में 28 जीबी डेटा का प्लान लॉन्च किया है, वहीं वोडाफोन 28 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी पेश कर रहा है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो के आने के बाद से ये कंपनियां लगातार सस्ते प्लान लॉन्च कर रही हैं। इससे पहले आइडिया और एयरसेल भी इसी प्रकार के सस्ते प्लान लॉन्च कर चुकी हैं। ऐसे में यह तो साफ है कि आने वाले दिनों में ग्राहकों को कॉलिंग या डेटा के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नही होगी।
एयरटेल के प्लान की बात करें तो कंपनी ने 198 रुपए का एक नया डाटा प्लान लॉन्च किया है। इससे रिचार्ज करने पर यूजर्स को डेली 1GB 3G/4G डाटा 28 दिनों तक मिलेगा। यानी 198 रुपए के रिचार्ज में एयरटेल ग्राहक कुल 28GB डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये प्लान सिर्फ एयरटेल के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के प्रीपेड यूजर्स के लिए मान्य है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरटेल ने इस प्लान की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे My Airtel ऐप में ‘बेस्ट ऑफर्स फॉर यू’ सेक्शन में देखा गया है।
अब वोडाफोन के ऑफर की बात करें तो वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 199 रुपए का नया रिचार्ज पैक लॉन्च किया है जिसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री लोकल और एसटीडी कॉल्स के अलावा 28GB डाटा भी दिया जा रहा है। अपने इस नए प्लान को वोडाफोन ने अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। वोडाफोन के नए 199 रुपए वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्त लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को 1GB 4जी/3जी डाटा भी 28 दिन के लिए दिया जा रहा है। इस रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिन है।
एयरसेल ने भी अपने नए ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल वाला प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 148 रुपए है। इसके अलावा इस रिचार्ज के तहत 28 दिनों के लिए 2GB डाटा का भी ऑफर है। अगर रिलायंस जियो से वोडाफोन के लेटेस्ट प्लान की तुलना करें तो रिलायंस जियो 149 रुपए में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा है। इसके साथ ही इस्तेमाल के लिए 4.2GB डाटा भी 28 दिन के लिए देती है। रिलायंस जियो के इस पैक की वैधता 28 दिन है।