Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel से पहले महंगे होंगे Voadfone Idea के मोबाइल प्लान, 25 नवंबर से बढ़ जाएंगे 20-25% दाम

Airtel से पहले महंगे होंगे Voadfone Idea के मोबाइल प्लान, 25 नवंबर से बढ़ जाएंगे 20-25% दाम

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अपने एक बयान में कहा कि मूल्य बढ़ाने से उसके रेवेन्यू पर यूजर एआरपीयू में सुधार होगा और वित्तीय संकट से जूझ रहे उद्योग को राहत मिलेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 23, 2021 14:31 IST
Voadfone Idea revises pre-paid plans See the changes starting Nov 25- India TV Paisa
Photo:PTI

Voadfone Idea revises pre-paid plans See the changes starting Nov 25

Highlights

  • भले ही कीमत बढ़ाने की घोषणा सबसे पहले एयरटेल ने की है,लेकिन मूल्य में बढ़ोतरी सबसे पहले वोडाफोन आइडिया के प्लांस में होगी।
  • वोडाफोन आइडिया के बेसिक पैक की कीमत अब 99 रुपये से शुरू होगी, जो पहले 79 रुपये थी।
  • सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल का यह भी कहना है कि बेसिक पैक की कीमत कम से कम 300 रुपये होनी चाहिए।

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र में मूल्य बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। भारती एयरटेल द्वारा अपने प्री—पेड प्लांस के दाम बढ़ाने की घोषणा करने के एक दिन बाद ही वोडाफोन आइडिया ने भी अपने प्री—पेड टैरिफ प्लांस के मूल्य में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। यहां एक बात उल्लेखनीय है कि भले ही कीमत बढ़ाने की घोषणा सबसे पहले एयरटेल ने की है,लेकिन मूल्य में बढ़ोतरी सबसे पहले वोडाफोन आइडिया के प्लांस में होगी। मूल्य में इस बढ़ोतरी के बारे में एयरटेल का कहना है कि देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए यह जरूरी है। सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल का यह भी कहना है कि बेसिक पैक की कीमत कम से कम 300 रुपये होनी चाहिए।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि सभी दूरसंचार कंपनियों पर बहुत अधिक एजीआर बकाया है। यूजर बेस के हिसाब से सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अपने प्री—पेड प्लांस की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी के नए प्लान 25 नवंबर से प्रभावी होंगे, जबकि भारती एयरटेल के नए प्लांस 26 नवंबर से प्रभावी होंगे।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अपने एक बयान में कहा कि मूल्य बढ़ाने से उसके रेवेन्यू पर यूजर एआरपीयू में सुधार होगा और वित्तीय संकट से जूझ रहे उद्योग को राहत मिलेगी। वोडाफोन आइडिया के बेसिक पैक की कीमत अब 99 रुपये से शुरू होगी, जो पहले 79 रुपये थी। सबसे अधिक उपयोग होने वाले 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन वाले पैक की 28 दिन की वैलेडिटी के साथ नई कीमत 299 रुपये होगी, जो पहले 249 रुपये थी।

कंपनी ने 28 दिनों की अवधि के लिए रिचार्ज का न्यूनतम मूल्य 25.31 प्रतिशत बढ़ाकर 79 रुपये से 99 रुपये कर दिया है। वोडाफोन आइडिया ने लोकप्रिय अनलिमिटेड श्रेणी के प्लान की दरों में 20-23 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। बयान में कहा गया कि 28 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन एक जीबी डेटा सीमा वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत 25 नवंबर से 269 रुपये होगी। फिलहाल इसकी कीमत 219 रुपये है। इसके अलावा, 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा सीमा के साथ 84 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 599 रुपये के बजाय 719 रुपये होगी। बयान में कहा गया कि 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा सीमा वाले 365 दिनों के प्लान की कीमत 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,899 रुपये हो जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत 2,399 रुपये है। कंपनी ने कम मूल्य वाले डेटा टॉप अप की कीमत में भी करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

इसी प्रकार 1जीबी डाटा पैक की नई कीमत 269 रुपये होगी, जो पहले 219 रुपये थी। वर्तमान में 299 रुपये में आने वाला 2जीबी डाटा पैक की कीमत अब 359 रुपये और वैलेडिटी 28 दिन होगी। 56 दिन वैलेडिटी वाले पैक की नई कीमत 539 रुपये होगी और इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी डाटा मिलेगा, पहले इस पैक की कीमत 449 रुपये थी।

1.5जीबी डाटा पैक जिसकी वैलेडिटी 56 दिन है की नई कीमत 479 रुपये होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 399 रुपये थी। 84 दिन वैलेडिटी वाले पैक की नई कीमत 83699 रुपये होगी, जिसमें 2जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा, पहले इसकी कीमत 699 रुपये थी। 1.5जीबी डाटा पैक प्रतिदिन वाले पैक की कीमत 719 रुपये होगी जबकि इसकी पहले कीमत 599 रुपये थी और इस पैक की वैलेडिटी 84 दिन है। 1499 रुपये वाले वार्षिक प्लान की नई कीमत अब 1799 रुपये होगी, जिसमें 24जीबी डाटा मिलेगा। कंपनी ने अपने टॉपअप पैक को भी संशोधित किया है। 28 दिन की वैलेडिटी के साथ आने वाले 48 रुपये वाले पैक की नई कीमत अब 58 रुपये होगी।      

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली सरकार की नई आबकारी नीति से मचा हड़कंप...

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएगी Maruti, जानिए क्‍या है कंपनी की योजना

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को लेकर नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा...

यह भी पढ़ें: एक्‍साइज ड्यूटी घटाने के बाद सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाली इस चीज के बढ़ाए दाम

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement