वीवो ने भारत में अपना नया 4जी स्मार्टफोन Y31L लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,450 रुपए रखी गई है। यह दो रंगों काले और सफेद में उपलब्ध होगा। यह फोन कंपनी ने हाल ही में चीन में लॉन्च किया था। जिसके बाद आज इस फोन की आज भारत में एंट्री हुई है। वहीं इसी हफ्ते कंपनी ने चीन में वीवो वाई31ए का नया वेरिएंट अपनी वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया है।
यह है फोन की खासियतें
वीवो Y31L डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस फोन में 4.7 इंच का QHD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पर काम करने वाला स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम है। वीवो Y31L में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी डाइमेंशन 137.24×68.76×8.39 मिलीमीटर और वजन 133 ग्राम है। इस फोन में 2200एमएएच पावर की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में यूएसबी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास जैसे सेंसर भी हैं। पिछले साल सितंबर में वीवो वाई31 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था।
ये हैं 5000 रुपए से कम के 4जी स्मार्टफोन
4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Vivo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 6जीबी रैम वाला फोन
इससे पहले मार्च के ही महीने में वीवो ने दुनिया का पहला 6 जीबी रैम वाला फोन Xplay5 Elite लॉन्च किया था। फिलहाल कंपनी ने ये फोन चीन के बाजार में उतारा है। इस फोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू हो चुकी है। जल्द ही इस फोन को दूसरे ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा। कंपनी ने इसका 4 जीबी का वर्जन Xplay5 भी लॉन्च किया है। वीवो Xplay5 एलीट की की चीन में कीमत 4,288 युआन(44,300 रुपए) होगी।